sb.scorecardresearch

Published 13:34 IST, September 29th 2024

J-K: कठुआ में मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में हेड कांस्टेबल शहीद; 2 पुलिसकर्मी घायल

शनिवार शाम को सुरक्षाबल तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अधिकारी घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Kathua Encounter
Kathua Encounter | Image: PTI/ Representational

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक सुदूर गांव में आतंकवाद रोधी अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी है और अभी ताजा गोलीबारी की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल गांव में पहुंचे। इसके बाद शनिवार शाम को सुरक्षाबल तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी तथा दो अधिकारी घायल हो गए। गांव में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलायी जिसके बाद कई घंटों तक भीषण मुठभेड़ हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘इलाकों में सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी है और अभी ताजा गोलीबारी की कोई खबर नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का सफाया करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) और सहायक उपनिरीक्षक दोनों की हालत स्थिर है।

जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम होने के बीच बिलावर तहसील के कोग-मंडली में मुठभेड़ हुई है। इस जिले के साथ ही जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में एक अक्टूबर को तीसरे तथा अंतिम चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन और अन्य अधिकारी अभियान पर नजर रखने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: 'PoK खाली करें, नहीं सफल होगी आतंक नीति', UN में पाकिस्तान पर बरसे जयशंकर, दी चेतावनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:34 IST, September 29th 2024