sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:27 IST, January 9th 2025

Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रूक-रूक गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सली रोधी अभियान पर निकली थी।

Follow: Google News Icon
  • share
Encounter between security personnel and Naxalites in Sukma
सुकमा में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ | Image: ANI

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। मामले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजीपुर में नक्सलियों  ने सुरक्षाबलों के वाहन पर IED ब्लास्ट कर दिया था। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे।  जवान स्कॉर्पियो वाहन से दंतेवाड़ा जिले की ओर जा रहे थे, तभी आईईडी विस्फोट हुआ था।

यह भी पढ़ें: 1978 संभल दंगों की फिर खुलेगी फाइल, योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश

अपडेटेड 13:27 IST, January 9th 2025