sb.scorecardresearch

Published 13:54 IST, October 16th 2024

BREAKING: उत्तराखंड से बड़ी खबर, पिथौरागढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के हेलिकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Emergency landing of Chief Election Commissioner helicopter
Emergency landing of Chief Election Commissioner helicopter | Image: Pixabay

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के हेलिकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार (CEC Rajeev Kumar) के हेलीकॉप्‍टर की लैंडिंग खराब मौसम को देखते हुए कराई गई। हेलीकॉप्‍टर को मुनस्यारी में उतारा गया। उनके साथ इस दौरान राज्य के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजूद थे। यह हेलीकॉप्टर मिलम की ओर जा रहा था।

 फिर मिलम से नंदा देवी बेस कैम्प ट्रैकिंग के लिए जाने का प्लान था। इस बीच खराब मौसम के कारण दोपहर 1 बजे यह घटना हुई। डीएम ने सीईसी से बात की, वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। खराब मौसम के कारण यह घटना दोपहर 1 बजे हुई।

बता दें कि राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) हैं। वे 1 सितंबर 2020 से चुनाव आयुक्त के रूप में चुनाव आयोग का हिस्सा हैं। उन्होंने 15 मई 2022 को पदभार ग्रहण किया था और 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे। बता दें कि 19 फरवरी 2025 को राजीव कुमार 65वां जन्मदिन मनाएंगे। संविधान के अनुसार चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है।

राजीव कुमार का परिचय

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार ने अपने लंबे प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने केंद्र में विभिन्न मंत्रालयों और बिहार/झारखंड के अपने राज्य संवर्ग में सेवाएं दी हैं। बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी की अकादमिक डिग्री रखने वाले राजीव कुमार को सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्रों में भी व्यापक कार्य अनुभव है।

इसे भी पढ़ें- UP: हाथ तोड़ा, सिर पटका...दुर्गा पंडाल जा रही बच्‍ची से खेत में रेप, हत्या; रेपिस्‍ट का हाफ एनकाउंटर

Updated 14:36 IST, October 16th 2024