अपडेटेड 18 March 2024 at 22:34 IST

एल्विश यादव ने कबूला- रेव पार्टी के लिए सांपों का जहर देता था... इसे पीने से आदमी की मौत हो सकती है?

क्या होगा कि अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति विषैले सांप का जहर पी ले? क्या उसकी मौत हो जाएगी? या वो जिंदा बचेगा? यहां जानिए क्या होगा जब इंसान सांप का विष पी लेगा।

Follow : Google News Icon  
Elvish Yadav
एल्विश यादव | Image: Social Media

पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर एल्विश यादव अपनी रेव पार्टी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। रविवार (17 मार्च) को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांपों के जहर की रेव पार्टी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो एल्विश ने सोमवार (18 मार्च) को इस बात को कबूल कर लिया है कि वो रेव पार्टी में सांपों का जहर मंगवाता था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सांपों का जहर ऐसी पार्टियों में युवाओं की मौत की वजह नहीं बनता है। क्या होगा कि अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति विषैले सांप का जहर पी ले? क्या उसकी मौत हो जाएगी? या फिर वो जिंदा बचेगा? आइए आपको बताते हैं।

सांप का नाम सुनते ही पूरे शरीर के रोंगटे डर के मारे खड़े हो जाते हैं। अगर कोई कह दे कु तुम्हारे पीछे सांप है तो शायद तुम हड़बड़ी में भागने की कोशिश करो और इस दौरान तुम गिर सकते हो क्योंकि सांप का भय ही ऐसा होता है। आंकड़ों की मानें तो सांप काटने के मामलों में कुछ लोगों की जान हार्ट अटैक से भी चली जाती है। ऐसा इसलिए होता कि सांप काटने वाले शख्स को इतना डर हो जाता है कि वो हार्ट अटैक से ही मर जाता है। दरअसल सांप का विष आपके खून के संपर्क में आने के बाद ही आपकी मौत की वजह बनता है।

सांप का जहर पीने से कोई नुकसान नहीं!

इंटरमीडिएट की जन्तु विज्ञान (Zoology) की किताब में जन्तुओं का वर्गीकरण के सरीसृप वर्ग में ये बात बताई गई है कि अगर सांप के जहर को पी लिया जाए तो वो हमें नुकसान नहीं करेगा। अगर आपकी आहार नाल में कहीं घाव न हो तो। ऐसा इसलिए कि सांप का जहर वेनम में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर से निकलने वाले पाचक रसों से पचा लिया जाता है। सांप कितना भी खतरनाक क्यों न हो अगर उसका विष आपके खून के संपर्क में नहीं आता है। सांप के विष और प्वाइजन में फर्क होता है।

ऐसे असर करता है सांप का विष

जब कोई सांप किसी इंसान को डसता है तो उसके जहरीले दांतों से वेनम शरीर में इंजेक्ट हो जाता है। ये विष धीरे-धीरे इंसान के शरीर की धमनियों में फैलता है और विष का असर होते ही इंसानी शरीर की रक्त वाहिनियों में खून के थक्के जमने लगते हैं। जिसके कुछ ही समय बाद इंसान की मौत हो जाती है। सांप का विष प्वाइजन से अलग होता है प्वाइजन शरीर में जाते ही शरीर के अंगों पर हमला करके उसे नष्ट करना शुरू कर देता है लेकिन सांप का विष पीने से ऐसा नहीं होता है।

Advertisement

ऐसे लोग भूलकर भी सांप के विष का ट्रायल न करें

सांप का विष पाच्य होता है लेकिन ऐसे लोगों को सांप का विष कभी ट्राई नहीं करना चाहिए जिनकी आहार नाल में, मुंह में या फिर उनकी आंतों में घाव हो। क्योंकि अगर इस घाव के संपर्क में सांप का विष आ गया तो वो असर कर जाएगा। क्योंकि घाव के रास्ते वेनम आपकी रक्त वाहिनियों में पहुंच जाएगा और फिर वो आपके रक्त को थक्के में कनवर्ट कर देगा जिसके बाद आपकी ठीक उसी तरह से मौत हो सकती है जैसे कि सांप के काटने से आदमी मर जाता है। ऐसे व्यक्तियों को सांप का विष कभी पीकर ट्राई नहीं करना चाहिए ये उनके लिए जानलेवा हो सकता है। 

यह भी पढ़ेंः Elvish Yadav Snake Venom: एल्विश यादव का बड़ा कबूलनामा, रेव पार्टी में मंगवाया कोबरा का जहर- सूत्र

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 21:52 IST