अपडेटेड 5 March 2024 at 21:56 IST
Electric Bus: राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के इन 7 बड़े शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बसें
Rajasthan की राजधानी जयपुर समेत सात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
- भारत
- 2 min read

Rajasthan Electric Buses: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी ताकि लोगों को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा मिल सके। एक सरकारी बयान के अनुसार उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाने को मंजूरी दे दी है।
बयान के अनुसार कुमारी ने कहा कि बजट में की गई घोषणा को लागू करते हुए राज्य के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर एवं उदयपुर शहरों में नगरीय बस सेवा के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस माध्यम से किया जा रहा बसों का संचालन
बयान में कहा गया है कि इससे आमजन को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही सार्वजनिक को बढ़ावा मिलने से लोगों को त्वरित एवं बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। कुमारी ने बताया कि इन बसों का संचालन एवं संधारण स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कंवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के माध्यम से किया जाएगा।
इन 7 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
बयान के अनुसार इससे राज्य सरकार पर लगभग 105 करोड़ रूपए से ज्यादा का वित्तीय भार पड़ेगा। बयान में कहा गया है कि बजट में की गई घोषणा को लागू करते हुए जयपुर में 300, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35, अजमेर में 30 तथा बीकानेर एवं भरतपुर में 15 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वर्ष 2024-25 के लेखानुदान (बजट) में इसकी घोषणा की थी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 21:56 IST