अपडेटेड 16 June 2024 at 12:24 IST

बैठने के लिए चारपाई, खाने में चना-ड्राई फ्रूट्स...मंडी में आया मोहम्मद लिखा बकरा, कीमत ने उड़ाए होश

लखनऊ मंडी में मोहम्मद लिखे बकरे को लेकर आए मोहम्मद शाकिर का कहना है कि ये बकरा जमीन पर नहीं बैठता है। वो इस बकरे को चना, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें खिलाते हैं।

Follow : Google News Icon  
lucknow bakra mandi
लखनऊ की मंडी में आया 10 लाख का बकरा। | Image: R Bharat

अजय कुमार दूबे: मुस्लिम समाज का ईद-उल-अजहा मतलब बकरीद का त्योहार नजदीक आ चुका है। 17 जून को पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार से पहले अलग-अलग शहरों में बकरा मंडी लगी हुई हैं। मुस्लिम समाज इस त्योहार पर पशु की कुर्बानी देता है। खासकर बकरों की कुर्बानी दी जाती है। ऐसे ही लखनऊ की मंडी में आया मोहम्मद लिखा एक बकरा चर्चा का हिस्सा बन गया है। इस बकरे की कीमत भी होश उड़ाने वाली है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा में सीतापुर बाईपास पर बकरा मंडी लगी है। कुर्बानी के लिए बकरों की खरीददारी जबरदस्त हो रही है। अलग अलग हिस्सों से आए खरीदारों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। यहां  मोहम्मद लिखा बकरा हर किसी का ध्यान खींच रहा है। मंडी में ये बकरा सुल्तानपुर के रहने वाले मोहम्मद शाकिर लेकर आए हैं। बताया जाता है कि इसकी कीमत 10 लाख 786 रुपये है। बकरा मंडी में शुरुआती कीमत 12 हजार है।

मंडी में 12 हजार से बकरों की कीमत शुरू

बकरा मंडी संचालक अबरार खान बताते हैं कि यहां इस बार बकरों की शुरुआती कीमत 10 से 12 हजार रुपये है। अबरार कहते हैं कि वो करीब 15 साल से इस मंदी को चला रहे हैं। अबरार खान बताते हैं कि पिछले साल एक बकरा आया था, जिसकी कीमत 3 लाख लगाई गई थी। इस साल 10 लाख 786 रुपये रखी गई है।

'जमीन पर नहीं बैठता है मोहम्मद बकरा'

मोहम्मद लिखे बकरे को लेकर आए मोहम्मद शाकिर का कहना है कि वो जो बकरा लेकर आए हैं, उसे वो मोहम्मद नाम से बुलाते हैं। ये बकरा जिंदा होने के बाद से ही उसके साथ है। मोहम्मद शाकिर ने दिलचस्प बात ये बताई कि ये बकरा जमीन पर नहीं बैठता है। इसके लिए चारपाई या फोल्डिंग चाहिए होती है। मोहम्मद शाकिर ने बताया कि वो इस बकरे को चना, ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजें खिलाते हैं। शाकिर का कहना है कि उन्होंने इसकी कीमत 10 लाख 786 रुपये रखी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुर्बानी वाले बकरे पर 'राम' लिखकर काटने की कोशिश, शॉप के मालिक पर एफआईआर

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 12:24 IST