अपडेटेड 24 May 2025 at 21:36 IST

UPSC Prelims 2025 : 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा, 80 केंद्रों पर होगा आयोजन, ले जाना ना भूलें ये डॉक्यमेंट

UPSC Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2025) का आयोजन रविवार, 25 मई को देशभर में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 80 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 9.5 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। UPSC ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तर देने के लिए केवल काले बॉल पेन का ही इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

Follow : Google News Icon  
UPSC Prelims 2025
UPSC Prelims 2025 | Image: ANI

UPSC Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2025) का आयोजन रविवार, 25 मई को देशभर में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 80 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 9.5 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

UPSC ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को उत्तर देने के लिए केवल काले बॉल पेन का ही इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी किसी अन्य रंग के पेन का उपयोग करता है, तो उसके उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

दो पालियों में संपन्न होगी प्रारंभिक परीक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे शुरू होकर 4.30 बजे पूरी होगी। दोनोंं ही परीक्षाएं 2-2 घंटे की होंगी। आयोग की तरह से परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्रों पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे।

Advertisement
ANI

एडमिट कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी एंट्री

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल एडमिट कार्ड दिखाने पर ही मिलेगा। UPSC ने सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ वैध फोटो पहचान पत्र जरूरी

आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, उन्हें परीक्षा केंद्र पर दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध फोटो पहचान पत्र अपने साथ लाना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों से केंद्र पर एक अंडरटेकिंग फॉर्म भी भरवाया जाएगा। परीक्षा को लेकर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय पर केंद्र पर पहुंचें, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें: Government job: इंजीनियर्स के लिए NTPC ने निकाली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 21:35 IST