अपडेटेड 20 August 2025 at 20:24 IST
UPSC EPFO भर्ती 2025: आवेदन की लास्ट डेट 2 दिन बढ़ी, फटाफट करें अप्लाई; यहां जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
UPSC EPFO भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईपीएफओ के लिए बड़ी भर्ती निकाली है।
- भारत
- 2 min read

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती 2025 को लेकर बड़ा भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 अगस्त रखी गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है और 22 अगस्त 2025 कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
संशोधित सूचना के अनुसार, UPSC EPFO Recruitment 2025 Form में 23 अगस्त से सुधार किया जा सकेगा और 25 अगस्त, 2025 को बंद होगी। इसलिए सोच समझकर अपने आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
आवेदन करने की तारिख
अधिसूचना तिथि: 29 जुलाई 2025
आवेदन प्रारंभ तिथि: 29 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 अगस्त 2025
Advertisement
परीक्षा तिथि: नवंबर 2025
पद और रिक्तियां
Advertisement
प्रवर्तन अधिकारी (ईओ)/लेखा अधिकारी (एओ): 156 पद
सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी): 74 पद
कुल रिक्तियां : 230
युपीएसी ईपीएफों आवेदन शुल्क 2025
जनरल /ओबीसी /EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹25
SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं (शुल्क माफ)
शुल्क भुगतान करने का माध्यम: केवल ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा (ऑफलाइन, वस्तुनिष्ठ)
साक्षात्कार
परीक्षा पैटर्न:
लिखित परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जिनके लिए 300 अंक निर्धारित हैं
प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंक का होगा
नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेंगे
परीक्षा की अवधि: 2 घंटे मात्र
भाषा: अंग्रेजी और हिंदी दोनो ही माध्यम में होगा
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिकता या नेपाल/भूटान के विषय, तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में बस गए थे
आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- अब होमपेज पर दिए गए Online Recruitment Application (ORA) लिंक पर क्लिक करें
- उसके बाद UPSC EPFO Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन वाले लिंक को चुनें
- अब अपनी डिटेल्स जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
- सबमिट करने से पहले भरे गए फॉर्म को एक बार जरुर देखे लें
- आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 14:51 IST