Published 12:05 IST, October 16th 2024
UP DELED के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, लाखों सीटों पर दाखिला
UP DELED Admission 2024: यूपी डीएलएड में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोबारा शुरू हो चुका है। अभ्यर्थी 22 अक्टूबर की रात तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP DELED Admission 2024: उत्तर प्रदेश में डीएलएड के लिए लाखों की तादात में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। इस साल यानि 2024 में भी यहीं हाल देखने को मिला। लेकिन जो लोग अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए, उनके लिए खुशखबरी है। बता दें कि एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गए हैं। जी हां, आवेदन की तिथि फिर से बढ़ गई है। बता दें कि अब आप बिना देरी किए 22 अक्टूबर तक आसानी से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर तय है।
उम्मीदवार 25 अक्टूबर की रात 12 बजे तक आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। बता दे कि रजिस्ट्रेशन की ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in यह है। इस साल 3.14 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। जबकि 2.80 लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन करने के सही चरणों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके आसान चरणों के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे…
यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
छात्र यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें-
- जो छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं वे सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। बता दें ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in है।
- अब होम पेज पर जाएं। उसके बाद U.P.D.El.Ed. Registration लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब अपनी जरूरी जानकारी भरें।
- उसके बाद छात्र लॉग इन करके अपनी अन्य डिटेल भी भरें और आवेदन पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार तय आवेदन शुल्क जमा करें।
- सारे स्टेप्स के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना न भूलें।
Updated 12:05 IST, October 16th 2024