अपडेटेड 25 April 2024 at 12:01 IST
UP Board Result 2024: अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे तुरंत चेक करें रिजल्ट? यहां जानिए
UP Board 10th, 12th Result 2024: बहुत से छात्र ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि अगर एंड टाइम पर वेबसाइट क्रैश हो गई तो वे अपने नतीजे कैसे चेक करेंगे।
- भारत
- 2 min read

UP Board 10th, 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं (UP Board High School Inter Result 2024) का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे को आने वाला है। पेपर देने वाले 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। देशभर से लाखों छात्र आज एक साथ अपना रिजल्ट चेक करेंगे तो ऐसे में हेवी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट के क्रैश होने की संभवना है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है।
बहुत से छात्र ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि अगर एंड टाइम पर वेबसाइट क्रैश हो गई तो वे अपने नतीजे कैसे चेक करेंगे। अगर आप भी इसे लेकर चिंतित हैं तो बेफिक्र हो जाइए। ऐसे समय में आप डिजिलॉकर की सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें नतीजे
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान करने वाले हैं। साथ ही दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के नाम की भी इसी पीसी में घोषणा की जाएगी। उनके ऐलान के साथ ही वेबसाइट पर सभी छात्रों के रिजल्ट अपलोड हो जाएंगे। आप डिजिलॉकर के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के स्टेप्स काफी सिंपल हैं, यहां जानिए-
- आपको सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा। आप digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- ऐप या वेबसाइट खुलने पर अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से उसमें रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से आप डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं।
- इसके बाद यूपी बोर्ड का लिंक आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर 10वीं या 12वीं में से अपनी कक्षा चुन लें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा था। जबकि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 75.52 फीसदी सामने आया था। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार नतीजे पहले से बेहतर आ सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 April 2024 at 11:13 IST