अपडेटेड 31 January 2026 at 19:23 IST

Sarkari Naukri 2026: 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती का मौका, 22195 पदों पर आवेदन शुरू, जानें डिटेल

Sarkari Naukri 2026: RRB Group D भर्ती 2026 की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 22,195 पदों पर भर्ती की जाएगी। 10वीं पास युवा rrbapply.gov.in पर जाकर 31 जनवरी से 2 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sarkari Naukri 2026 RRB Group D Vacancy
Sarkari Naukri 2026 RRB Group D Vacancy | Image: Social Media

Sarkari Naukri 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 22195 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें भर्ती के लिए इच्छुक युवा 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब है आवेदन की अंतिम तिथि?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं, एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 4 मार्च है। अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती हो जाती है तो उम्मीदवारों को 5 से 14 मार्च के बीच करेक्शन का मौका मिलेगा।

आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी

इस भर्ती के लिए योग्यता को लेकर रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि उम्मीदवार को 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा आईटीआई, समकक्ष योग्यता या एनसीवीटी से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (NAC) रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 01 जनवरी 2026 तक 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लिए 500 रुपये रखा गया है। इसमें से 400 रुपये सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने पर वापस कर दिए जाएंगे। वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है, जो सीबीटी में शामिल होने पर पूरी तरह वापस कर दिए जाएंगे।

Advertisement

क्या है रेलवे ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया?

रेलवे के लेवल-1 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सिंगल स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में उम्मीदवारों को CBT परीक्षा देना होगा। इसके सफल होने पर PET आयोजित किया जाता है, जिसमें शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है। पीईटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा।

कितनी होगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 में रखा जाएगा, जिसमें प्रारंभिक वेतन 18,000 प्रति माह होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

Advertisement

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में अप्लाई कैसे करें?

आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स फोलो करें:

1. वेबसाइट पर जाकर Create an Account लिंक पर क्लिक करें।

2. बेसिक जानकारी भरें और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही भरें।

3. रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म में बाकी डिटेल्स भरें, जैसे नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कैटेगिरी, जन्मतिथि, उम्र, पता, शिक्षा आदि।

4. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

5. कैटेगरी वाइज एप्लिकेशन फीस भरें।

6. फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।

यहां देखें नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें:  UPPSC ने जारी किया 2026-27 का कैलेंडर, 9 दिसंबर को PCS प्री एग्जाम, देखें 80 से ज्यादा भर्तियों का परीक्षा शेड्यूल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 19:23 IST