अपडेटेड 1 May 2024 at 12:05 IST

PSEB Class 8th, 12th Result 2024 OUT: एकमप्रीत ने किया टॉप, यहां चेक करें पंजाब बोर्ड का रिजल्ट

PSEB Class 8th, 12th Result 2024: 1 मई को पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
UP Board Result 2024
पंजाब बोर्ड रिजल्ट | Image: PTI

PSEB Class 8th, 12th Result 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) मोहाली ने कक्षा 8वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। ये नतीजे 30 अप्रैल को शाम 4:20 बजे आए थे। आप आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने-अपने नतीजे देख सकते हैं। PSEB ने 1 मई को पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं का रिजल्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया है जो वेबसाइट पर आपको आसानी से मिल जाएगा। 

पंजाब बोर्ड के 8वीं और 12वीं कक्षा के पेपर देने वाले छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। परिणामों की घोषणा के बाद, जो छात्र परीक्षा पास करने में विफल रहे, वे पंजाब बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

पंजाब बोर्ड के 8वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी

इस साल, पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 मार्च तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गईं थीं। पिछले साल 20 फरवरी से 20 अप्रैल के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए परीक्षा परिणाम 24 मई को घोषित किया गया था। आप pseb.ac.in/results की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

पंजाब बोर्ड के 8वीं और 12वीं कक्षा में किसने किया टॉप

12वीं कक्षा में  2,64,662 छात्र यानि 93% बच्चे पेपर पास कर चुके हैं। बात करें टॉपर्स की तो पंजाब बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम 2024 में 100% अंक के साथ एकमप्रीत सिंह ने बाजी मार ली है। उनके अलावा रवि उदय सिंह के भी 100% आए हैं। दूसरे नंबर पर 99.80% अंक के साथ अश्वनी ने टॉप किया है। 

Advertisement

8वीं कक्षा में हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा ने टॉप किया है जिनके 600/600 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर 598 अंक के साथ गुरलीन कौर और 597 अंक के साथ तीसरे नंबर पर अरमानदीप सिंह हैं। 

यहां चेक करें पंजाब बोर्ड का रिजल्ट

छात्र अपने बोर्ड पेपर के नतीजे https://punjab.indiaresults.com/pseb/default.htm पर चेक कर सकते हैं। इन स्टेप्स के साथ चेक करिए अपना रिजल्ट-

Advertisement
  • सबसे पहले pseb.ac.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाते ही चेक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • फिर 8वीं या 12वीं कक्षा में से एक चुन ले जिसका आपको नतीजा देखना है
  • फिर अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स भर दें
  • डिटेल्स भरते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Board Results: इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट? देखें नया अपडेट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 12:05 IST