अपडेटेड 24 June 2024 at 13:59 IST
NEET स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED जांच की उठी मांग, SC ने सुनवाई से किया इनकार
NEET परीक्षा में हुई धांधली मामले में अब ईडी जांच की मांग उठने लगी है। एक याचिकाकर्ता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
- भारत
- 2 min read

NEET UG परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच अब मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच की मांग उठ रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है। याचिकार्ता ने कथित अनियमितताओं की ED जांच को लेकर जल्द सुनवाई की मांग भी की है।
याचिकार्ता ने जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि ED को आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत जांच का आदेश दिया जाना चाहिए। हालांकि, ED-CBI और अन्य मांगों को लेकर दाखिल नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 8 जुलाई को सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान अपनी बात रखें। बता दें, मामले में इस वक्त सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
जांच को लेकर एक्शन में CBI
NEET पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सीबीआई की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंच गई है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) दफ्तर में सीबीआई के दो अधिकारी मौजूद हैं। कार्यालय में CBI अधिकारी के साथ DIG से बात कर रहे हैं। सीबीआई की टीम EOU से मामले की जानकारी ले रहे हैं।
अबतक 18 लोग गिरफ्तार
सीबीआई की टीम बिहार से पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली ला सकता है। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इस मामले में अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Advertisement
EOU से ले सकती है सबूत
अधिकारी के अनुसार ऐसी संभावना भी है कि सीबीआई के अधिकारी EOU ने जो इस मामले में सूबत जुटाए हैं, उससे ले सकते हैं। बता दें कि सीबीआई से पहले ईओयू ही इस मामले की जांच कर रही थी। NEET पेपर लीक मामले में सूत्रों से खबर है कि EOU को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की भूमिका पर भी शक है। EOU ने NTA पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। EOU ने NTA को चिट्ठी लिखी थी, EOU की मांग पर संज्ञान नहीं लिया था।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 12:22 IST