अपडेटेड 29 January 2026 at 18:00 IST
सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड की ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 15% छूट का किया ऐलान, जानिए किस प्रदेश में लागू होगा नियम
Jammu News: जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू डिवीजन (समर जोन) के कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सालाना परीक्षाओं में 15% सिलेबस छूट की घोषणा की है। पिछले साल की लंबी खराब मौसम, अगस्त की बाढ़ और युद्ध जैसी स्थिति से पढ़ाई प्रभावित हुई थी।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। समर जोन (जम्मू डिवीजन) के छात्रों के लिए सालाना नियमित परीक्षाओं में 15 प्रतिशत सिलेबस में छूट दी गई है। यह फैसला पिछले साल के लंबे खराब मौसम, बाढ़ और युद्ध जैसी परिस्थितियों के कारण स्कूलों में पढ़ाई पर पड़े असर को देखते हुए लिया गया है।
इन कारणों से सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो पाया था, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई। शिक्षा मंत्री सकीना इटू (Sakina Itoo) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों और अभिभावकों से मिले फीडबैक को ध्यान में रखा गया है। साथ ही अन्य संबंधित पक्षों से भी राय ली गई और छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले साल अगस्त में आई बाढ़ ने स्कूलों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई। जिसके कारण सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो सका। इस छूट का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि समर जोन के छात्रों को किसी तरह का शैक्षणिक नुकसान न हो और सभी छात्रों के बीच बराबरी बनी रहे।
कई इलाकों में बंद रहे स्कूल
समर जोन में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 15 प्रतिशत सिलेबस में की यह छूट बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जम्मू डिवीजन में मौसम की वजह से स्कूल बंद रहते हैं, पढ़ाई में रुकावट आती है। पिछले साल लंबे समय तक खराब मौसम, बारिश, बाढ़ और अन्य कारणों से क्लासेस नहीं चल पाईं। कई इलाकों में स्कूलों को बंद करना पड़ा। इससे बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई। खासकर बोर्ड क्लास के छात्रों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि उनके लिए परीक्षाएं बहुत अहम होती हैं।
Advertisement
तैयारी करने में होगी आसानी
इस छूट का मतलब है कि अब छात्रों को पूरा सिलेबस नहीं पढ़ना होगा। परीक्षा में छात्रों को 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे छात्रों को तैयारी में आसानी होगी और वे बिना ज्यादा तनाव के अच्छे नंबर ला सकेंगे। सरकार का मकसद है कि सभी छात्रों को बराबर मौका मिले और कोई भी पिछड़ न जाए।
अब छात्रों को सलाह दी जा रही है कि वे संशोधित सिलेबस के अनुसार तैयारी करें। JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें। परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से, 12वीं की 23 फरवरी से और 11वीं की 28 फरवरी से होंगी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 18:00 IST