अपडेटेड 26 May 2025 at 16:13 IST
Government Job: बिहार स्वास्थ विभाग ने 2619 पदों पर निकाली भर्ती; इस उम्र के लोग करें आवेदन; ये है आखिरी तारीख
Government Job: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मेडिकल के छात्रों के लिए बिहार सरकार ने भर्ती निकाली है। बिहार स्वास्थ्य विभाग स्टेट हेल्थ सोसाइटी में 2619 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 26 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट shs.bihar.gob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Government Job: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मेडिकल के छात्रों के लिए बिहार सरकार ने भर्ती निकाली है। बिहार स्वास्थ्य विभाग स्टेट हेल्थ सोसाइटी (Bihar Health Department State Health Society) में 2619 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 26 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट shs.bihar.gob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC)/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) / अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (APHC) में आयुष चिकित्सक जिसमें आयुर्वेदिक (Ayurvedic), होमियोपैथिक (Homeopathic) और यूनानी (Unani) के संविदागत रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
एजूकेशन
- संबंधित क्षेत्र में BAMS, BHMS, BUMS की डिग्री के अलावा
- बिहार स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
2619 पदों पर निकाली भर्ती
Advertisement
आयुष चिकित्सक- आयुर्वेदिक- 1411 पदों के लिए
सामान्य- 550, ईडब्लूएस- 138, अनुसूचित जाति- 239, अनुसूचित जनजाति- 16, पिछड़ा वर्ग- 169, महिला पिछड़ा वर्ग- 43, अति पिछड़ा वर्ग- 256
Advertisement
आयुष चिकित्सक- होम्योपैथिक- 706 पदों के लिए
सामान्य- 295, ईडब्लूएस- 71, अनुसूचित जाति- 139, अनुसूचित जनजाति- 08, पिछड़ा वर्ग- 58, महिला पिछड़ा वर्ग- 27, अति पिछड़ा वर्ग- 108
आयुष चिकित्सक- यूनानी- 502 पदों के लिए
सामान्य- 204, ईडब्लूएस- 50, अनुसूचित जाति- 95, अनुसूचित जनजाति- 07, पिछड़ा वर्ग- 61, महिला पिछड़ा वर्ग- 18, अति पिछड़ा वर्ग- 61
एज लिमिट
- अनारक्षित वर्ग /EWS (पुरुष) 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) 40 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग / EWS (महिला) 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष
- दिव्यांग को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट
- विभागीय कर्मियों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट, बशर्ते वे न्यूनतम पात्रता धारण करते हों
सैलरी
- 37,000 रुपए प्रति माह
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 16:13 IST