अपडेटेड 1 June 2025 at 18:24 IST
अगर आप सुरक्षाबलों में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तुरंत CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा करें। इस भर्ती अभियान के जरिए 400 से अधिक पदों को भरा जाएगा। यह अवसर उन युवाओं के लिए खास है जो देश की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे 6 जून 2025 तक या उससे पहले अपना आवेदन पत्र भर लें, क्योंकि यही आखिरी तारीख है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 जून 2025
इच्छुक अभ्यर्थी CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी पात्रता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना में दी गई है।
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 403 पदों को भरा जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी, जैसे परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख आदि के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से CISF की वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी जारी कर दी गई है। अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) के माध्यम से करना होगा।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 18:24 IST