अपडेटेड 4 May 2024 at 14:03 IST

CBSE 10th and 12th Result 2024: खत्म हुआ सस्पेंस! जानिए कब आएगा रिजल्ट, बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक

CBSE 10th and 12th Result 2024: सामने आए अपडेट की माने तो CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी करने वाला है।

Follow : Google News Icon  
The CBSE will be holding the practical exams 2024 from November 14
CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे कब होंगे जारी? | Image: PTI

CBSE 10th and 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) बहुत जल्द 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है। लाखों छात्र इस समय रिजल्ट घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब रिजल्ट डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद जारी कर सकता है। इसका मतलब साफ है कि इसी महीने लाखों छात्रों का सस्पेंस खत्म होने वाला है क्योंकि इस महीने के अंत तक रिजल्ट का ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि इस साल करीब 39 लाख से ज्यादा बच्चों ने CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड पेपर दिए हैं। 

CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे कब होंगे जारी?

सामने आए अपडेट की माने तो CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी करने वाला है। cbseresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर अनाउंस किया गया है। इसपर लिखा है कि “CBSE बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है”।

CBSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे यहां करें चेक

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्होंने इस साल CBSE बोर्ड की क्लास 10वीं या 12वीं के पेपर दिए हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको cbse.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा, बोर्ड की ओर से और भी कई वेबसाइट दी गई हैं जिसपर आसान स्टेप्स के साथ आप अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वो वेबसाइट हैं- cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, and results.cbse.nic.in

Advertisement

आप digilocker.gov.in और results.gov.in पर जाते हुए CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे देख सकते हैं। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत होगी। 

ऑफलाइन ऐसे चेक करें CBSE का रिजल्ट

अगर आखिरी समय में आपका इंटरनेट काम ना करे तो घबराइए मत। आप कॉल और SMS पर भी नतीजे देख सकते हैं। आप स्मार्ट फोन से IVRS (Interactive Voice Response System) के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो नंबर जारी किए गए हैं। दिल्ली के छात्र-छात्राएं - 24300699 और अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स 011-24300699 का यूज करें।

Advertisement

SMS पर नतीजे देखने के लिए आपको CBSE10, रोलनंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। 12वीं का रिजल्ट देखना है तो CBSE10 की जगह CBSE12 लिख दें और बाकी प्रोसेस सेम है।

CBSE कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और CBSE कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सभी दिन एक ही शिफ्ट में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थीं। 

ये भी पढ़ेंः CBSE Class 10th 12th Result 2024: रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, सामने आई जारी होने की ये नई तारीख

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 10:31 IST