अपडेटेड 6 September 2025 at 14:32 IST
BPSC 71st Prelims Admit Card: बीपीएससी प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड
BPSC 71st Admit Card : बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अब bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

BPSC 71st Admit Card : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी हो गया है। अभ्यर्थी तुरंत इसे डाउनलोड कर अपना सेंटर जान सकते हैं।
एडमिट कार्ड हुआ जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आमतौर पर पूरी प्रक्रिया परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले पूरी हो जाती है। अभ्यर्थी BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट (https://bpsc.bih.nic.in/) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर "Admit Card" या "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
अपनी आवश्यक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि या पासवर्ड भरें।
सबमिट बटन दबाएं।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें
Advertisement
परीक्षा पैटर्न
वस्तुनिष्ठ प्रकार, 150 प्रश्न, 2 घंटे, गलत उत्तरों के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग है।
Advertisement
कब होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा 13 सितंबर को होने वाली है।
परीक्षा की पाली और समय
परीक्षा एक पाली में होगी, जो दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कर सकेगें। ऐसे में आप सुबह 9 बजे से लेकर 10:30 तक पहुच जाए।
जरूरी दस्तावेज
एडमिट कार्ड की कॉपी में नंबर और बारकोड सही से दिखाई दें।
आधार कार्ड
फोटो
गलत उत्तर पर नेगेटीव मार्किग
गलत उत्तर पर ⅓ मार्क काटे जाएंगे ।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है।
महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर अपने गृह जिले के नजदीकी जिले में केंद्र दिया जाता है।
लगभग 90% महिलाओ को इसी तरह नजदीकी केंद्र आवंटित किए जाते हैं।
सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की सुविधा होगी।
कितने उम्मीदवारों हो रहे शामिल?
इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 70 हजार उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा का आयोजन 37 जिलों के 912 केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा में गरबड़ी हो तो 48 घंंटे करे शिकायत
परीक्षा में किसी भी प्रकार के दिक्कत हो तो शिकायत 48 घंटे कर सकते है। इसके लिए शपथ पत्र भरकर देने होंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 14:30 IST