sb.scorecardresearch

Published 10:46 IST, September 5th 2024

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, UP पुलिस में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, जानिए डिटेल्स...

60,244 कांस्टेबल की जो भर्ती के लिए हाल ही में परीक्षा हुई है, उसके नियुक्ति पत्र देने के बाद पुलिस में 40 हजार सिपाहियों की भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू होग

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
UP Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Uttar Pradesh: यूपी पुलिस में जल्द ही एक लाख से ज्यादा भर्तियां होने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए हाल ही में परीक्षा संपन्न हुई है। अब इंतजार है नतीजों का। इस बीच यूपी में इन 60 हजार पदों पर भर्तियों के बाद 40 हजार और भर्ती होगीं।

बीते दिनों सीएम योगी ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूपी में 60 हजार सिपाहियों की भर्ती के बाद एक ओर बड़ी भर्ती परीक्षा होगी। इसमें 40 हजार युवाओं को पुलिस में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।

2 साल में दो लाख नौकरियां देने का दावा

सीएम योगी ने दावा किया कि अगले 2 साल में हम दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा अभी 60 हजार पुलिस सिपाहियों की भर्ती परीक्षा हुई। जैसे ही उनको नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा इसके बाद प्रदेश में 40 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए हम फिर आवेदन पत्र लाएंगे। अगले 2 सालों में हम दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे। साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा नौजवानों को बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से प्रदेश में आए निवेश से भी नौकरी मिलने जा रही है।

40 हजार भर्तियों का कब आएगा नोटिफिकेशन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से साफ किया गया है कि 60,244 कांस्टेबल की जो भर्ती के लिए हाल ही में परीक्षा हुई है, उसके नियुक्ति पत्र देने के बाद पुलिस में 40 हजार सिपाहियों की भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से की जाएगी। नोटिफिकेशन कब तक आएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

कब आएगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट?

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच राज्य भर में आयोजित हुई थीं। पांच दिन यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी। 32 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा खत्म होने के बाद अब इस महीने में भर्ती बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी। इस पर मिलने वाली आपत्तियों के निपटारा होगा और फिर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

जान लें कि परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को को पीएसटी और पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल कैंडिडेट की मेडिकल जांच होगी और फिर डाक्टूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरित होंगे।

यह भी पढ़ें: RRB NTPC Recruitment 2024: युवाओं का इंतजार खत्म, 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, इस तारीख से आवेदन

Updated 10:46 IST, September 5th 2024