अपडेटेड 11 January 2024 at 12:14 IST
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेशी के लिए किया तलब
Farooq Abdullah पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग किया। ED और CBI दोनों उनके ऊपर लगे आरोप की जांच कर रही हैं।

ED Summons Farooq Abdullah: केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है।
खबर में आगे पढ़ें-
- क्या है मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
- पैसे की हेराफेरी का क्रिकेट कनेक्शन!
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें गुरुवार (11 जनवरी) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ये मामला पैसों की हेराफेरी से जुड़ा है। ईडी के मुताबिक अब्दुल्ला ने अपने पद का दुरुपयोग कर पैसे जुटाए।
फंड में हेराफेरी का मामला?
ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। JKCA में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने 2022 में आरोप पत्र दायर किया था। मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड की हेराफेरी से जुड़ा है। इस फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था।
किसकी चार्जशीट पर जांच?
JKCA पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई। इसके आधार पर ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री साल 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। उनके ऊपर लगे आरोप की जांच ईडी और सीबीआई दोनों कर रही हैं। इससे पहले ईडी ने मई 2022 में जेकेसीए में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर फारूक अब्दुल्ला को दिल्ली में पेश होने का समन जारी किया गया था।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 07:35 IST