अपडेटेड 9 October 2021 at 11:45 IST
Credit Card लेना है लेकिन नौकरी नहीं हैं? टेंशन न लें और ऐसे करें अप्लाई
Credit Card: बिना नौकरी के भी आसानी से क्रेडिट कार्ड (credit card generator) लिया जा सकता है।
- भारत
- 2 min read

Credit Card: क्रेडिट कार्ड आज के जमाने में काफी काम की चीज है। ये तो सब जानते हैं कि इसे पाने के लिए बैंकों (Banks) या ज्यादातर वित्तीय संस्थानों को रोजगार का सबूत देना पड़ता है। यहीं कारण है कि बहुत से स्वरोजगार या बेरोजगार लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड (credit card apply) लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वे असहाय महसूस करते हैं। हालांकि, आप ये नहीं जानते होंगे कि बिना नौकरी के भी आसानी से क्रेडिट कार्ड (credit card generator) लिया जा सकता है।
स्वरोजगारी (self employed) या बेरोजगारी (unemployed) के मामले में क्रेडिट कार्ड लेना कोई असंभव काम नहीं हैं। हालांकि, आपको कुछ जरूरतों को पूरा करना होगा। तो आखिर क्या हैं वो शर्तें या जरूरतें, आइए जानते हैं-
इनकम के सबूत
नौकरी से ज्यादा जरूरी होती है आमदनी। भले ही आपके पास नौकरी न हो लेकिन अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा आते रहता है, तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक को अपनी आय यानी इनकम (Income) के सबूत दिखाने होंगे। इनकम में रॉयल्टी, व्यावसायिक लाभ या गुजारा भत्ता जैसी चीजें शामिल हैं। बता दें कि कुछ बैंक आपसे आयकर रिटर्न (Income tax return) के रिकॉर्ड भी मांग सकते हैं।
Advertisement
co-signer की लें मदद
co-signer एक गारंटर होता है जिसके पास अच्छा क्रेडिट होता है। जब एक co-signer आपको क्रेडिट कार्ड के लिए स्वीकृति दे देता है, तो वह भुगतान के लिए आपके जितना ही जिम्मेदार हो जाता है। इसका मतलब ये है कि अगर आप किसी वजह से भुगतान न कर पाए तो इससे co-signer का क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है क्योंकि फिर वह आपकी जगह भुगतान करने के लिए जिम्मेदार हो जाता है। ज्यादातर मामलों में माता-पिता या अभिभावक को ही बैंकों द्वारा co-signer माना जाता है।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव, नरम मौद्रिक रुख जारी रखेगा
छात्र भी ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड
आपको बता दें कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी क्रेडिट कार्ड (Students credit card) के लिए अप्लाई करने के पात्र होते हैं। हालांकि, इसके लिए उनके पास एक ट्रस्ट फंड, निवेश या कुछ वित्तीय संपत्तियां होनी चाहिए। इनके अलावा, कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो आपको सिर्फ इसलिए भी क्रेडिट कार्ड दे देंगे कि आपके अकाउंट में पहले से ही पर्याप्त पैसा है।
सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए करें अप्लाई
आपके पास नौकरी नहीं है या आप खुद का काम करते हैं तो भी आप एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास फंड होना चाहिए। अगर राशि आपके क्रेडिट कार्ड के लिए सेफ डिपॉजिट (Safe deposit) के रूप में काम करती है, तो फंड क्रेडिट लाइन के बदले कोलैटरल (Collateral) के रूप में काम करता है। बची हुई राशि का भुगतान न कर पाने की स्थिति में राशि सेफ डिपॉजिट से काट ली जाएगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 October 2021 at 11:41 IST