अपडेटेड 8 August 2024 at 10:46 IST
Rupee vs US dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में रहा
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के नतीजों से पहले बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया।
- भारत
- 1 min read

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के नतीजों से पहले बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.94 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है।
रुपया बुधवार को 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.06 पर रहा।
Advertisement
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 251.76 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 79,216.25 अंक पर और निफ्टी 83.80 अंक यानी 0.34 प्रतिशत फिसलकर 24,213.70 अंक पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,314.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 10:46 IST