Updated September 11th, 2018 at 15:48 IST

PNB घोटाला: इंटरपोल ने नीरव मोदी की बहन पूर्वी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस ..

इंटरपोल ने पूर्वी दीपक मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. बता दें, पूर्वी भारत से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

इंटरपोल ने पूर्वी दीपक मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. बता दें, पूर्वी भारत से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन है. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों के धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. भारतीय एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) उसके पीछे लगी हुई हैं. पूर्वी मोदी के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है और भारत की कोर्ट उसे खोज रही है. इंटरपोल के नोटिस के मुताबिक 44 साल की पूर्वी तीन भाषाएं बोल सकती हैं. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती शामिल है. उसका जन्म मुंबई में हुआ है और फिलहाल वो बेल्जियम की नागरिक है.

रेड कॉर्नर नोटिस के मुताबिक इंटरपोल ने 192 देशों से पूर्वी को गिरफ्तार करने की अपील की है. बता दें, जुलाई के महीने में नीरव मोदी और उसके भाई नीशाल मोदी के खिलाफ भी ठीक इसी तरह का नोटिस निकाला गया था. इंटरपोल ने नीरव मोदी की कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुभाष परब के खिलाफ भी नोटिस निकाला था. बता दें, नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर PNB बैंक से लगभग 13 हजार करोड़ से ज्यादा का धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. 

वहीं कुछ दिन पहले ही रिपब्लिक टीवी के पत्रकार Shawan Sen भारत से फरार होकर विदेश में मौजूद नीरव मोदी के लंदन वाले घर तक पहुंचे थे. इस दौरान नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार Shawan Sen से फोन पर बात भी की थी. निशाल ने बातचीत में कहा था कि, 'मैं पीड़ित हूं ..' इसके साथ ही निशाल  मोदी ने कहा बोला था कि 'मैं नीरव मोदी से 5-6 महीने से नहीं मिला हूं'

बता दें, भारत लगातार नीरव मोदी को देश में लाने की कोशिश में जुटा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी पार्टियां भी जल्द से जल्द नीरव मोदी को देश में लाने के लिए मोदी सरकार पर दवाब बना रही हैं. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के अलावा शराब कारोबारी विजय माल्या भी भारत से फरार है. विजय माल्या फिलहाल लंदन में मौजूद है. भारत सरकार लगातार इंग्लैंड की सरकार के साथ मिलकर विजय माल्या को भारत में लाने की प्रयास कर रही है.

Advertisement

Published September 10th, 2018 at 18:35 IST

Whatsapp logo