अपडेटेड 1 December 2022 at 12:08 IST
Pension Scheme: LIC की इस योजना में सिर्फ एक बार करें निवेश, पति-पत्नी दोनों को मिलेगा फायदा
LIC Saral Pension Yojana: अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है।
- भारत
- 2 min read

LIC Saral Pension Yojana: रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए कई पेंशन योजनाएं हैं, जो सरकार, एलआईसी और बैंकों द्वारा चलाई जाती हैं। इन स्कीम्स में आप एक बार पैसा लगाकर लाइफटाइम इनकम पा सकते हैं। अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है। यह योजना एलआईसी द्वारा संचालित एक साधारण पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) है।
एलआईसी सरल पेंशन योजना एक नॉन-लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है। यह पेंशन योजना एकल और संयुक्त दोनों लाभ प्रदान करती है। पेंशन योजना के तहत अगर आप एक ही अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी और जब पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो मूल पुरस्कार नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है।
ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर पॉलिसी होल्डर और उसकी पत्नी के नाम पर पेंशन ली जा सकती है। दो सदस्यों में से एक को पहले पेंशन दी जाती है और पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर पत्नी को पेंशन की राशि मिलती है। यदि जाइंट अकाउंट के तहत दोनों की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन की मूल राशि नामांकित व्यक्ति को भुगतान की जाती है।
Advertisement
प्रीमियम का भुगतान केवल कितनी बार होगा?
एलआईसी की इस योजना में सिर्फ एक बार निवेश कर आप आजीवन पेंशन पा सकते हैं। इस योजना के तहत पेंशन आमउंट पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही शुरू होती है, क्योंकि यह एक तत्काल वार्षिकी योजना है, जिसका अर्थ है कि पॉलिसी लेते ही पेंशन का भुगतान किया जाता है।
Advertisement
कौन कर सकता है इंवेस्ट?
एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत 40 से 80 साल की उम्र के लोग ही इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में पति-पत्नी द्वारा संयुक्त रूप से निवेश किया जा सकता है और 6 महीने के बाद इस खाते को सरेंडर भी किया जा सकता है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 1 December 2022 at 12:08 IST