अपडेटेड 1 February 2024 at 10:51 IST

Paytm अकाउंट में बचे पैसों को लेकर हैं परेशान, क्या होगा बड़ा नुकसान? ये जानकारी बहुत जरूरी है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) को बड़ा झटका दिया जिसका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
paytm payment bank
paytm payment bank | Image: screen grab

Paytm Payments Bank: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) को बड़ा झटका दिया जिसका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ा है। अब जनता ये जानने के लिए बेकरार हैं कि पेटीएम खाते में जो उनका पैसा है उसका क्या होगा? कहीं ये बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए पढ़ें ये खबर।

गुरुवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के इस कार्यकाल की आखिरी बजट में क्या-क्या होगा, ये जानने के लिए सभी बेकरार हैं और इसका बेसब्री से इंतजार है। इस बीच आम नागरिक पेटीएम पर टूटे मुसीबतों का पहाड़ के कारण परेशान भी हैं।

आपके Paytm वाले पैसों का क्या होगा?

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरकी अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। इन रिपोर्ट में भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं हैं।

पहले तो आप ये जान लीजिए कि आरबीआई ने ये फैसला आखिर लिया क्यों है। 11 मार्च 2022 को RBI ने Paytm को एक नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि आपका पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता है। इसके बाद पेटीएम बैंक की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई जिसमें आरबीआई को सिस्टम में कई खामियां दिखाई दीं और ये भी पता चला कि पेमेंट बैंक ने RBI के नियमों की अवहेलना की।

Advertisement

Paytm के साथ RBI ने क्या किया?

29 फरवरी 2024 के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगी। इसके अलावा इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं, बैंक खातों और फास्टैग सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 फरवरी के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक से पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे। UPI के जरिए भी नहीं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि अगर खाते में पहले से पैसा है तो वो निकाला जा सकेगा। 

पेटीएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस कदम से कंपनी की वार्षिक कर पूर्व आय पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी लाभप्रदता में सुधार के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही थीं हेमंत सोरेन की पत्नी, अचानक कैसे हुईं पिक्चर से बाहर? जानें वजह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 10:51 IST