अपडेटेड 8 September 2021 at 13:42 IST

Ola electric scooter आज से बाजार में आएगा नजर, आसान EMI पर भी उपलब्ध, जानें फुल डिटेल

ओला ने आज से बाजार में Ola electric scooter उतार दी है। बुधवार से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर - एस1 और एस1 प्रो  खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Follow : Google News Icon  
CREDIT- OLAELECTRIC-TWITTER
CREDIT- OLAELECTRIC-TWITTER | Image: self

ओला ने आज से बाजार में electric scooter उतार दी है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच विश्‍व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस (World EV Day) के एक दिन पहले  Ola electric scooter की बिक्री शुरू हो गई है। बुधवार से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर - एस1 और एस1 प्रो  खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि ओला ने इस साल 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। 

कंपनी ने जुलाई में मात्र 499 रुपये की कीमत पर बुकिंग शुरू कर दी थी। उस समय ओला ने दावा किया था कि उसे पहले ही 24 घंटों में 1 लाख बुकिंग मिली थी। हालांकि कंपनी ने एडवांस बुकिंग की कुल संख्या को सार्वजनिक नहीं किया था। 


ओला स्कूटर के फीचर्स 

  • ओला ने दावा किया है कि एस1 के लिए रेंज 121 किलोमीटर है और ओला एस1 प्रो के लिए 181 किलोमीटर है। जहां S1 को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग चार घंटे और 48 मिनट का समय लगेगा, तो वहीं S1 Pro को छह घंटे और 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। ओला एस1 और एस1 प्रो के साथ 750 वॉट का चार्जर देगी। इसने भारत भर के 400 शहरों में धीमी और तेज चार्जिंग पॉइंट का भी वादा किया है। ओला एस1 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और एस1 प्रो के लिए 115 किमी प्रति घंटे आंकी गई है। 
  • S1 और S1 Pro दोनों एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ फंक्शन, 7.0-इंच टचस्क्रीन, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS और वाई-फाई, चार 'मूड' के साथ आएंगे। 
  • स्कूटर में एक रिवर्स मोड, स्पीकर और ऑनबोर्ड नेविगेशन भी दिया गया है। 
  • S1 Pro में हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट फीचर भी होंगे।
  • बाइक की सबसे अच्छी विशेषताओं में इसका एआई-पावर्ड सर्विसिंग अलर्ट है। जब वाहन को सेवा या मरम्मत की आवश्यकता होगी तो AI सिस्टम मालिक को सचेत करेगा। इसके बाद ऐप पर अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है और उसके बाद, कार्य को पूरा करने के लिए एक तकनीशियन को भेजा जाएगा।

पांच रंगों में उपलब्ध 

S1 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है - जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, मार्शमैलो, कोरल रेड और नियो ब्लू। इसके विपरीत, S1 Pro 10 रंग विकल्पों में आता है - रेड, स्काई ब्लू, येलो, सिल्वर, गोल्ड, पिंक, ब्लैक, नेवी ब्लू, ग्रे और व्हाइट।


 Ola electric scooter कैसे खरीदें 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ऑनलाइन ही खरीदे जा सकते हैं। वाहन खरीदने के लिए इसकी वेबसाइट पर 499 रुपये की रिटर्न अमाउंट पर स्कूटर बुक कर सकते हैं। रिजर्व टैब पर क्लिक करने के बाद आपको ओला एस1 और एस1 प्रो में से किसी एक को चुनना होगा और फिर एक रंग चुनना होगा। इसके बाद, साइट पर ओला-पंजीकृत नंबर डालना होगा और 499 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करके स्कूटर बुक करना होगा। अपने ऑर्डर की स्थिति की जांच के लिए प्रतीक्षा सूची की जांच करते रहें। सेल के लाइव होने के बाद जिन लोगों ने प्री-बुकिंग की है, उन्हें शेष राशि का भुगतान करके खरीदारी पूरी करने का विकल्प दिया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें- चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया IPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन; फीचर पढ़ कर हो जाएंगे हैरान

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 8 September 2021 at 13:32 IST