अपडेटेड 30 September 2021 at 18:15 IST

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी बरकार, जानिए किसके पास कितनी है दौलत

IIFL Wealth Hurun ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Image credits: PTI
Image credits: PTI | Image: self

IIFL Wealth Hurun India Rich List जारी कर दी गई है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) टॉप पर बरकरार है। भारत में 1,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ एक हजार से अधिक व्यक्ति शामिल हैं। हुरुन इंडिया ने कहा कि 119 शहरों में 1,007 व्यक्तियों की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संचयी संपत्ति में 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि औसत संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

इस लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले पायदान पर काबिज है। इस साल भी वह भारत के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। वहीं अडानी ग्रुप के गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं। 

टॉप 10 सबसे अमीर भारतीयों(Top 10 Richest Indians) पर एक नज़र

1. मुकेश अंबानी 
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बने हुए हैं। 
पिछले 10 साल से इस लिस्ट में कायम हैं। अंबानी और उनके परिवार के पास 7,18,000 करोड़ रुपये की दौलत है। मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी हैं। 

Advertisement

2. गौतम अडानी
लिस्ट में इस साल दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने जगह बनाई है। अडानी और उनके परिवार के पास 5,05,900 करोड़ रुपये की संपत्ति है।इसके साथ ही अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

3.शिव नादर
एचसीएल (HCL) के शिव नादर इस लिस्ट में 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।  पिछले साल के मुकाबले उनकी नेटवर्थ में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शिव नाडर IT इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। इन्होंने देश का पहला स्टार्टअप कहे जाने वाली कंपनी HCL GROUP को खड़े किया था। 

Advertisement

4. एस पी हिंदुजा
हिंदुजा ग्रुप के एसपी हिंदुजा और उनकी फैमिली के पास 2,20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस साल वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पिछले साल के मुकाबले उनकी रैंकिंग 2 पायदान नीचे गिर गई है। 

5.लक्ष्मी मित्तल
आर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) के लक्ष्मी मित्तल (LN Mittal) 1,74,400 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर हैं। लंदन के कारोबारी लक्ष्मी मित्तल और उनकी परिवार की संपत्ति में पिछले 1 साल में 187 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि वह पहली बार इस सूची में टॉप 10 पर पहुंचे हैं। 

6.साइरस पूनावाला
लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) पुणे के साइरस पूनावाला और उनका परिवार छठे नंबर पर है। वह पिछले साल भी छठे नंबर पर थे।  उनके पास 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ये कंपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) निर्माता कंपनी है। 

7.राधाकिशन दमानी
डीमार्ट की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermar) के फाउंडर और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)इ स लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। दमानी और उनके परिवार की संपत्ति 1,54,300 करोड़ रुपये है। 

8.विनोद शांतिलाल अडानी
कारोबारी गौतम अडानी  के भाई विनोद शांतिलाल अडानी इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही साल में दो भाई इस लिस्ट में टॉप-10 में मौजूद हो। दुबई में रहने वाले विनोद शांतिलाल अडानी और फैमिली की संपत्ति 1,31,600 करोड़ रुपये है। 

9.कुमारमंगलम बिड़ला
आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला (Kumar Manglam Birla) इस लिस्ट में पहुंच गए हैं। उन्होंने 13 पायदान ऊपर उठकर अपनी जगह बना ली है। बिड़ला और उनके परिवार के पास 1,22,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 

10.जय चौधरी
Zscaler के जय चौधरी (Jay Chaudhry) इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। चौधरी और उनके परिवार के पास 1,21,600 करोड़ रुपये है। जय चौधरी पहली बार इस लिस्ट में टॉप-10 पर पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने अपने 'डिप्रेशन' पर की खुलकर बात, कहा- 'भला हो पेपर वालों का जो…'

यह भी पढ़ें- KBC 13: पंकज त्रिपाठी ने सुनाया लव लेटर लिखने का मजेदार किस्सा, ऑडियंस में बैठी पत्नी ने यूं किया रिएक्ट
 

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 30 September 2021 at 18:13 IST