अपडेटेड 15 March 2024 at 17:42 IST
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी पर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी बोले- 'दिलचस्प बात यह है कि भाजपा...'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी शासित राज्यों और गैर बीजेपी शासित राज्यों की कीमतों में भारी अंतर दिखाई दे रहा है।'
- भारत
- 3 min read

आगामी लोकसभा से ठीक पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता को राहत दी है। केंद्र सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत 2 रुपये कम कर दी है। वहीं इस फैसले को लेकर अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गैर बीजेपी शासित राज्यों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी शासित राज्यों और गैर बीजेपी शासित राज्यों की कीमतों में भारी अंतर दिखाई दे रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पेट्रोलियम कंपनियों की तारीफ भी की है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले पर कहा, 'दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी शासित राज्यों और गैर-बीजेपी शासित राज्यों में कीमतों में भारी अंतर है... यह उनका (तेल कंपनियों का) एक साहसी कदम है...'
#WATCH डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती के केंद्र सरकार के फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों और गैर-भाजपा शासित राज्यों में कीमतों में भारी अंतर है... यह उनका (तेल… pic.twitter.com/D61oGNPISG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
गुरुवार को जमकर की थी पीएम मोदी की तारीफ
वहीं इसके पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार (14 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा,'पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका एकमात्र लक्ष्य करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा देना है।'
पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म… https://t.co/WFqoTFnntd pic.twitter.com/vOh9QcY26C— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 14, 2024
लाल सागर संकट के बावजूद घटाए तेल के दाम
उन्होंने एक्स पर पीएम की तारीफ में आगे लिखा, 'दुनिया भर में चाहे कुछ भी हो रहा हो मोदी जी के नेतृत्व में हमारा पूरा प्रयास रहा की देश के हर कोने में और हर नागरिक तक ईंधन की सप्लाई बनी रहे - हर चूल्हा जलता रहे, हर गाड़ी चलती रहे, प्रगति की गति में ना कभी कमी आये और ना कोई रुकावट।आज भी हालंकि लाल सागर में संकट बना ही हुआ है, परन्तु जैसे ही कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों में कुछ राहत हुयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करके अपने परिवार को एक और उपहार दिया।'
Advertisement
BJP और गैर BJP शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में भारी अंतर
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीज़ल पर सेन्ट्रल एक्साइज़ कम किया और ये सुनिश्चित किया कि BJP शासित राज्य VAT की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। यही कारण है कि आज भी BJP शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग ₹15 रुपये और डीज़ल के दामों में लगभग ₹11 रुपये तक का अंतर है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 March 2024 at 17:34 IST