अपडेटेड 15 June 2024 at 13:02 IST

Good News: सब्जियों के भाव पर सरकार रखेगी निगरानी, दाम बढ़े तो करेगी उपाय

Vegetable Prices: सरकार सब्जियों के दामों को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल करने की योजना बना रही है।

Follow : Google News Icon  
How to store vegetables and fruits in summer
सब्जियों के दाम | Image: Unsplash

Vegetable Prices: देश में किसी भी चीज की कीमत में बदलाव का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ता है। जिस कारण एक आम परिवार का महीने का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है। महंगाई को लेकर सरकार भी काफी चिंतित है। जिस पर एक्शन लेते हुए सरकार अब खाद्य मुद्रास्‍फीति को नियंत्रित करने के लिए आवश्‍यक वस्‍तुओं की सूची में 16 नए नाम शामिल करने पर विचार कर रही है।

सरकार की इस योजना में सब्जियों को भी निगरानी सूची में डालने का काम शामिल है। दरअसल, देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है जिससे हर जनमानस परेशान है। ऐसे में सब्जियों की कीमत में होने वाला उतार-चढ़ाव आम आदमी के जुबान के स्वाद को खराब कर देता है। इसीलिए अब सरकार की योजना है कि वह बाजार में बिकने वाली सब्जियों की कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए उस पर निगरानी रखें।

दरअसल, आवश्‍यक वस्‍तुओं की लिस्‍ट में शामिल वस्‍तुओं की कीमतों पर सरकार निगरानी रखती है। जिस कारण अगर किसी वस्तु के दाम में मनचाहा बदलाव होता है तो सरकार उसमें हस्तक्षेप कर दामों को नियंत्रित करने का काम करती है। वहीं, फिलहाल सरकार की निगरानी सूची में 22 वस्‍तुएं शामिल हैं और अगर 16 अन्य आवश्यक वस्‍तुओं को इसमें शामिल कर लिया जाता है तो इनकी संख्या बढ़कर 38 हो जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से सब्जियों के दामों पर निगरानी भी शामिल रहेगी।

बता दें कि देशभर के 167 केंद्रों से इन आवश्यक वस्‍तुओं की थोक और खुदरा कीमतों को रोजाना एकत्रित किया जाता है और इनका विश्‍लेषण किया जाता है। जिसके बाद अगर इन आवश्‍यक वस्‍तुओं के दाम बढ़ते हैं तो सरकार इसमें अपना हस्‍तक्षेप कर कीमतों को नियंत्रित करती हैं। इन हस्‍तक्षेपों को मूल्‍य स्थिरीकरण कोष अथवा मूल्‍य समर्थन योजना जैसी स्‍कीमों के जरिए नियंत्रित किया जाता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: बैंगनी से ज्यादा शक्तिशाली है सफेद जामुन, डायबिटीज से वेट लॉस तक, सेहत को देता है कई फायदे

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 12:21 IST