अपडेटेड 5 October 2021 at 14:44 IST
Facebook Outage: फेसबुक के शेयर्स में आई करीब 5% की गिरावट, जानें मार्क जुकरबर्ग को कितना हुआ नुकसान?
पूरी दुनिया ने 4 अक्टूबर, 2021 को फेसबुक आउटेज का सामना किया जब सोमवार देर रात अचानक इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप ने कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया।
- भारत
- 2 min read

Facebook Outage: पूरी दुनिया ने 4 अक्टूबर, 2021 को फेसबुक आउटेज का सामना किया जब सोमवार देर रात अचानक इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) ने कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया। बता दें कि ये ऐप्स लगभग 6 घंटे तक डाउन रही और मंगलवार की सुबह फिर से चालू हो गईं। अकेले फेसबुक के लगभग 3 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं और चूंकि उसकी सेवाएं लंबे समय तक बंद रहीं इसलिए CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को लगभग 7 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया है।
बता दें कि सितंबर 2021 के बाद से ही फेसबुक के शेयर्स लगातार गिर रहे हैं। जबकि शुरुआत में ये गिरावट एक व्हिसलब्लोअर (whistleblower) के कारण हुई थी जो प्लेटफॉर्म की रिसर्च को सामने लेकर आया कि कैसे ये ‘अभद्र भाषा फैलाने और लोगों को नुकसान पहुंचाने’ में भूमिका निभाता है, वही सोमवार को हुए ग्लोबल सर्वर डाउन से शेयर्स में और भी गिरावट आ गई है। इतना ही नहीं, फेसबुक के शेयर्स में गिरावट के साथ-साथ, मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी 13 सितंबर 2021 से लगभग 19 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।
सोमवार को फेसबुक के शेयर्स में करीब 5% की गिरावट
मार्क जुकरबर्ग को सोमवार यानी 4 अक्टूबर 2021 को 7 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा जिससे उनकी संपत्ति 120.9 बिलियन डॉलर हो गई है। इस गिरावट ने फेसबुक के CEO को ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में बिल गेट्स (Bill Gates) के नीचे पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, जुकरबर्ग वर्तमान में बिल गेट्स और लैरी एलिसन (Larry Ellison) से नीचे छठे स्थान पर हैं, और उनकी कुल संपत्ति 116.8 बिलियन डॉलर है।
सोमवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ओकुलस वीआर प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इस असुविधा का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक साइट ने अपने मेन पेज पर रुकावट का कारण 'डोमेन नेम सिस्टम' (DNS) दिया है।
इस असुविधा को लेकर CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी करते हुए लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा था- “मुझे पता है कि आप अपने लोगों से जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर कितना भरोसा करते हैं।” उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि सेवाएं अब वापस चलने लगी हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 October 2021 at 14:44 IST