अपडेटेड 1 February 2024 at 14:19 IST

इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम का विस्तार के लिए सरकार उठाएगी ये बड़ा कदम, निर्मला सीतारमण का ऐलान

LIVE Budget 2024 :

Follow : Google News Icon  
Budget 2024
बजट 2024 | Image: X

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के अंतरिम बजट (Interim Budget) को पेश करते हुए कहा कि मौजूदा समय इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vhicle) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिस्टम का विस्तार पर जोर देने की बात कही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार (1 फरवरी) को संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तंत्र का विस्तार करेगी और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए ई-बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीतारमण ने अपने चुनाव-पूर्व बजट में कहा कि कंप्रेस्ड बायोगैस का परिवहन के लिए सीएनजी और पाइप वाली प्राकृतिक गैस में मिश्रण अनिवार्य होगा।

सौर ऊर्जा रूफटॉप से एक करोड़ घरों 300 यूनिट मुफ्त बिजली

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूफटॉप सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी। इससे 15-18 हजार रुपये की बचत होगी। वहीं इसके बाद इन घरों में बड़े पैमाने पर ई-व्हीकल की चार्जिंग के इंस्टॉलेशन होंगे, जिससे एक नया रोजगार खड़ा होगा और लोगों को काम भी मिलेगा।  

पर्यटन केंद्रों का विकास करेगी सरकार

सीतारमण ने कहा कि भारत की आर्थिक ताकत ने देश को व्यापार और सम्मेलन पर्यटन के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन में जबर्दस्त अवसर हैं। उन्होंने वादा किया कि सरकार विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का विकास करेगी।

Advertisement

4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि सरकार गरीब किसानों को सशक्त बना रही है। उन्होंने बताया कि देश के 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा का फायदा मिला है। वहीं गरीबों को मुफ्त राशन योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई।  पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए।

यह भी पढ़ेंः Budget2024: मोदी सरकार ने गरीबों की भूख की चिंता दूर की: निर्मला सीतारमण

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 12:54 IST