अपडेटेड 28 May 2025 at 18:45 IST

BREAKING: भारत के इस राज्य में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, एक के बाद एक करके लगातार झटकों से सहमें लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

मणिपुर में बुधवार को भूकंप के लगातार दो झटके महसूस हुए। एक के बाद एक करके लगातार झटके महसूस होने से लोग सहम उठे।

Follow : Google News Icon  
 earthquakes were felt in Manipur
earthquakes were felt in Manipur | Image: R Digital

Earthquake: मणिपुर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। एक के बाद एक लगातार दो झटके महसूस होने से लोग सहम उठे। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग-लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पहला झटका चुराचांदपुर में 5.2 तीव्रता का आया तो दूसरा 2.5 तीव्रता का नोनी जिले में महसूस किया गया।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 28 मई को भारतीय समयानुसार 1:54 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 24.46 उत्तरी अक्षांश और 93.70 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी।

मणिपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का दूसरा झटका भारतीय समयानुसार तडके 2.26 बजे महसूस किया गया। दूसरा झटका मणिपुर के नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का था जो कि हल्ता था। इस भूकंप का केंद्र नोनी जिले में 24.53 उत्तरी अक्षांश और 93.50 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर थी।

 लगातार दो झटके महसूस होने से दहशत में लोग 

एक के बाद भूकंप के लगातार दो झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए। सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात है कि अब तक भूकंप से किसी तरह के जान-मान के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले 8 मई 2025 को भी मणिपुर के चंदेल जिले में 3.6 तीव्रता का एक भूकंप आया था। बता दें कि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, हाल ही में म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे में मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग सहम उठे। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Corona Updates: कोरोना ने बढ़ाई दहशत, देश में अबतक 6 की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 May 2025 at 10:59 IST