अपडेटेड 23 December 2024 at 12:33 IST

Earthquake News: फिर डोली गुजरात की धरती, कच्छ में महसूस हुए भूकंप के झटके... जानिए कितनी रही तीव्रता?

इससे पहले 7 दिसंबर को जिले में आए भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई थी। पिछले महीने 18 नवंबर को कच्छ में चार तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

Follow : Google News Icon  
Earthquake
Earthquake | Image: Unsplash/Representative

Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। 

जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति व अन्य किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

एक महीने में दूसरी बार महसूस हुए झटके

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आया और इसका केंद्र लखपत से 76 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। 

इस महीने जिले में अब तक दो बार तीन तीव्रता से अधिक का भूकंप महसूस किया गया है। आईएसआर के अनुसार, सात दिसंबर को जिले में आए भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई थी। पिछले महीने 18 नवंबर को कच्छ में चार तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

Advertisement

आईएसआर के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 15 नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। 

उच्च भूकंप जोखिम वाला क्षेत्र है गुजरात

गुजरात, उच्च भूकंप जोखिम वाला क्षेत्र है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 200 वर्षों में गुजरात में नौ बार भीषण भूकंप की घटनाएं हुई हैं। 

Advertisement

जीएसडीएमए के अनुसार, 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछले दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। भूकंप में जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: 'सोनाक्षी और शत्रुघ्न को आपके सर्टिफिकेट ...',कुमार विश्वास के 'रामायण-लक्ष्मी' वाले तंज पर सुप्रिया श्रीनेत का करारा जवाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 12:33 IST