अपडेटेड 25 February 2025 at 07:45 IST
BREAKING: सुबह-सुबह फिर भूकंप के झटकों से कांपी धरती, इन राज्यों में महसूस हुए झटके; कितनी रही तीव्रता?
आज सुबह-सुबह कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। ओडिशा में भी भूकंप आया। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था।
- भारत
- 3 min read

Earthquake News: मंगलवार (25 फरवरी) को सुबह-सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। ओडिशा में भी झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में करीब 91 किलोमीटर की गहराई पर था।
सुबह-सुबह महसूस हुए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है।
सुबह 6 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सुबह 06:10 बजे बंगाल की खाड़ी में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप के झटकों को कोलकाता के साथ पश्चिम बंगाल के दूसरे इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता तेज थी, लेकिन केंद्र दूर होने की वजह से झटके हल्के महसूस हुए। ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप से जुड़ी जानकारी साझा की। किसी ने झटके महसूस होने तो किसी ने भूकंप को लेकर अलर्ट मिलने की बात कही। एक यूजर ने कोलकाता में भूकंप को लेकर अलर्ट मिलने की जानकारी साझा की। तो दूसरे यूजर ने एक्स पर लिखा, “क्या किसी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में भूकंप महसूस किया? मैं भूकंप के झटकों के कारण जाग गया।”
Advertisement
गौरतलब है कि बीते लगभग एक हफ्ते में देश के कई राज्यों में धरती डोल चुकी है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। भूकंप सुंदरनगर इलाके में किरगी के पास 7 किलोमीटर की गहराई पर आया था। हालांकि इससे किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
17 फरवरी को तेज झटकों से कांपी थी दिल्ली
वहीं, 17 फरवरी को दिल्ली-NCR भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा था। सुबह 5:36 बजे झटके इतने तेज महसूस हुए कि लोग दहशत में आ गए थे। भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन केंद्र दिल्ली और गहराई कम होने की वजह से झटके काफी तेज थे। जान लें कि 4.0 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं के पास 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 07:16 IST