अपडेटेड 6 March 2024 at 11:49 IST
Earthquake Breaking: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता रिकॉर्ड
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

उत्तराखंड में भूकंप | Image:
Unsplash / Representative
Pithoragarh Earthquake Breaking: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सिर्फ पिथौरागढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 9.55 बजे उत्तराखंड के जिले में आया। हालाँकि, किसी के घायल होने किसी भी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं सामने आई है।
एनसीएस ने एक्स के जरिए जानकारी साझा की। लिखा- भूकंप की तीव्रता: 3.6, 06-03-2024, 09:55:08 IST पर मापी गई, गहराई: 10 किमी, स्थान: पिथोरागढ़, उत्तराखंड।"
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 11:43 IST