अपडेटेड 8 February 2025 at 13:25 IST
केरल के कासरगोड में ऊंचे इलाकों में भूकंप के झटके
केरल के उत्तरी कासरगोड जिले के ऊंचे इलाकों में शनिवार तड़के हल्के झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वेल्लारिककुंड पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मालोम, राजपुरम, कोन्नाक्कड़ और आसपास के इलाकों में कुछ सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
- भारत
- 1 min read
_16:9-169673697014816_9.jpeg?w=1280&h=720&q=75&format=webp)
केरल के उत्तरी कासरगोड जिले के ऊंचे इलाकों में शनिवार तड़के हल्के झटके महसूस किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वेल्लारिककुंड पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मालोम, राजपुरम, कोन्नाक्कड़ और आसपास के इलाकों में कुछ सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
Advertisement
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “लोगों ने कहा कि उन्होंने इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए और जमीन के नीचे से कुछ अप्राकृतिक आवाजें सुनीं।” पुलिस के अनुसार इन इलाकों में कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके की वजह से उनके फोन टेबल से गिर गए और चारपाई हिल गईं। पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी जल्द ही विस्तृत जांच के लिए इलाकों का दौरा करेंगे और उसके बाद और जानकारी मिलेगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:25 IST