अपडेटेड 14 October 2025 at 11:46 IST

'रात में निकलोगे तो दुष्कर्म...', MBBS छात्रा से रेप को लेकर CM ममता बनर्जी के बयान पर फुटा BJP का गुस्सा, कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल

दुर्गापुर में MBBS की छात्रा के साथ कथित गैंगरेप मामले पर ममता बनर्जी के बयान पर भारी हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी इसे लेकर TMC पर हमलावर है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।

Follow : Google News Icon  
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से तो सियासी गलियारों में भारी हंगामा मचा हुआ है। BJP पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर पहले से सवाल उठा रही थी। वहीं, ममता बनर्जी का हालिया बयान विवादों के केंद्र में आ गया है, जिसके बाद उनकी सरकार विपक्ष के निशाने पर है।


बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी के बयान पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, पहले ममता बनर्जी ने कहा कि लड़की इतनी देर रात क्यों निकली? मतलब कि एक प्रकार से उन्होंने मान लिया है कि लॉ एंड ऑर्डर बंगाल में इतनी असुरक्षित है कि रात में निकलोगे तो बलात्कार हो जाएगा। पता चला कि वह दलित बेटी 8:00 बजे गई थी। उनके बाद काकोली घोष दस्तीदार, एमपी है टीएमसी की, वह कहती हैं कि रेप की घटनाएं तो होती रहती हैं। अब सौगत रॉय, एक और सांसद टीएमसी के, कहते हैं कि महिलाओं को भी देखना चाहिए इतनी रात कॉलेज से क्यों निकली, मतलब यह जस्टिफिकेशन है रेप का।

TMC विक्टिम शेमिंग की लंबी सीरीज

शहजाद पूनावाला TMC पर हमला करते हुए कहा कि अगर पुलिस हर जगह नहीं हो सकती कानून व्यवस्था सुरक्षित नहीं हो सकती तो छोड़ दीजिए सरकार। यह दिखाता है कि कैसे मां, महिला, माटी, मानुष सबकी विरोधी मानसिकता है टीएमसी की। बलात्कारी बचाओ और बेटी के ऊपर आरोप लगाओ, विक्टिम शेमिंग कराओ। यह लगातार विक्टिम शेमिंग की एक लंबी सीरीज रही है टीएमसी की।

शहजादू पूनावाला ने कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल

पश्चिम में लगातार हो रहे कथित दुष्कर्म मामले का उदाहरण देते हुए पूनावाला ने कहा, पार्क स्ट्रीट रेप केस, नाडियाड रेप केस, उसके बाद हमने देखा संदेश खाली हो, आरजी कर हो। आरजी कर में तो कहा कि नाइट ड्यूटी पर नाइट शिफ्ट पर महिलाओं को नहीं लगाना चाहिए, यह सरकार का स्टैंड था। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। तो यह किस प्रकार की मानसिकता का परिचय है? यह एंटी महिला मानसिकता का परिचय है। और इतने सारे मिसोजेनिस्टिक महिला विरोधी विक्टिम शेमिंग के बयान आए पर कांग्रेस, लड़की हूं लड़ सकती कहने वाली पार्टी, एक शब्द नहीं बोल रही, क्यों?"

Advertisement

 ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

बता दें कि ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना के बाद अपील करते हुए कहा था कि छात्राएं देर रात बाहर न निकले। खासकर जो छात्राएं दूसरे राज्य से पश्चिम बंगाल में आईं हैं, उन्हें हॉस्टल के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज से अकेले में मिलाने का झांसा देकर बुलाया, फिर किया रेप
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 11:46 IST