Advertisement

अपडेटेड 11 July 2024 at 14:52 IST

असम में 30 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

असम के करीमगंज जिले में करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त की गई हैं और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Hyderabad Shocker: 2 Salesman Spike Woman's Drink, Rapes Her Inside Car, Both Arrested
Hyderabad Shocker: 2 Salesman Spike Woman's Drink, Rapes Her Inside Car, Both Arrested | Image: Representative

असम के करीमगंज जिले में करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त की गई हैं और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के अनुसार, पुलिस को मादक पदार्थ की खेप को लेकर एक सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात को पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।

दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राताबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गंधराजबाड़ी इलाके में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया गया। वाहन की गहन तलाशी के बाद, पेट्रोल टंकी के अंदर बनाए गए एक खास चैंबर से ‘याबा’ की एक लाख गोलियां बरामद की गयीं।’’

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिजोरम के चंफाई से खेप ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ‘याबा’ मेथामफेटामाइन (एक तरह का मादक द्रव्य) और कैफीन के मिश्रण से बनायी जाती है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:52 IST