sb.scorecardresearch

Published 23:39 IST, October 21st 2024

दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त

सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां IGI हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का उन्नत किस्म का गांजा जब्त किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Chennai airport announces flight schedule changes from Oct 1-8
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/file

सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का उन्नत किस्म का गांजा जब्त किया है। विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘रविवार को बैंकॉक से दिल्ली होते हुए पेरिस जा रही एक महिला यात्री के सामान को एक विशेष सूचना के आधार पर कस्टम्स स्कैनिंग मशीन के पास लाया गया। बैग को स्कैन करने पर अधिकारियों ने उसमें ‘‘कुछ नशीला पदार्थ देखा/पता लगाया।’’

उसने बताया, ‘‘इसके बाद, सीमा शुल्क के9 दस्ते के ड्यूटी पर मौजूद कुत्ते को सामान की जांच के लिए बुलाया गया। ड्यूटी पर मौजूद कुत्ते ने मादक पदार्थ की मौजूदगी का संकेत दिया। प्रक्रिया के अनुसार उक्त यात्री की मौजूदगी में बैग खोले गए, जिसमें 15.046 किलोग्राम हरे-भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ जो उन्नत किस्म का गांजा जैसा लग रहा था। बरामद सामान को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है।’’

बयान में कहा गया है कि यात्री को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। उसने कहा कि जब्त पदार्थ की कीमत 15.04 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Updated 23:39 IST, October 21st 2024