अपडेटेड 21 September 2025 at 23:04 IST
Driving Licence: घर बैठे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Driving Licence online apply: वैसे तो भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की वैध उम्र 18 साल बताई गई है। लेकिन यहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम उम्र गाड़ी के प्रकार पर भी निर्भर करता है। भारत में 50सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया गाड़ी के लिए अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए।
- भारत
- 2 min read

Driving Licence online apply: देश में किसी भी मोटर गाड़ी/गाड़ी को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी होता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़े जाने में जुर्माना भरना पड़ता है।
देश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी भीड़ देखी जाती है। आय दिन कई लोग अपना-अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। लेकिन खास बात यह है कि पहले की तुलना में अब ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाना और भी आसान हो गया है। आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ जाना होगा।
- उसके बाद आपको ‘Online Services’ सेक्शन में जाकर Driving Licence Related Services पर क्लिक करना होगा।
- अब आप जिस राज्य से हैं, या रहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आप ‘Learner’s Licence Application’ पर क्लिक करें।
- यहां पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़कर मांगी गई जरूरी जानकारी को भरें।
- अब आप learner’s licence फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- उसके बाद आप ड्राइविंग टेस्ट के लिए डेट चुनकर पेमेंट करें।
यहां बता दें कि अगर आपके राज्य में लर्निंग लाइसेंस ऐप्लिकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन चुनना है।
18 नहीं 16 वर्ष की उम्र में भी बन सकता है ड्राइविंग लाइसेंस
वैसे तो भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की वैध उम्र 18 साल बताई गई है। लेकिन यहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए न्यूनतम उम्र गाड़ी के प्रकार पर भी निर्भर करता है।
भारत में 50सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया गाड़ी के लिए अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए। वैसे सामान्य तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 23:04 IST