अपडेटेड 6 January 2024 at 17:27 IST

डॉ विवेक बिंद्रा के 10 Day MBA प्रोग्राम को मिली बड़ी सफलता, कुछ ही दिन में मिले करोड़ों व्यूज

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने लोगों को बिजनेस के बारे में सिखाने के लिए “Free 10 Day MBA” यानि कि “10 Day My Business Association” प्रोग्राम को शुरू किया

Follow : Google News Icon  
vivek bindra
vivek bindra | Image: Facebook

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा ने लोगों को बिजनेस के बारे में सिखाने के लिए “Free 10 Day MBA” यानि कि “10 Day My Business Association” प्रोग्राम को शुरू किया है। इस प्रोग्राम की अब तक सिर्फ तीन दिन की क्लासेज को डॉ विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल और कम्युनिटी एप पर ऑनलाइन किया गया है जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला है और अब तक इन विडियोज पर 10 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ चुके हैं।

लोगों को बिजनेस लर्निंग देना है असली लक्ष्य

इस “My Business Association” प्रोग्राम के जरिए डॉ विवेक बिंद्रा का लक्ष्य लोगों को उनके भविष्य के लिए स्किल रेडी बनाना है। ताकि लोग इस प्रोग्राम से सीखकर इसे अपने काम में इस्तेमाल कर सकें। “10 Day MBA” प्रोग्राम किसी भी तरह की डिग्री या डिप्लोमा नहीं है और ना ही ये किसी यूनिवर्सिटी और एकेडेमिक इंस्टीट्यूशन से एफिलिएटेड है। इसका मकसद सिर्फ लोगों को बिजनेस के बारे में जागरूक करना और मूलभूत ज़रूरी बातें सिखाने का है।

अच्छी बात ये है कि इस “10 Day MBA” प्रोग्राम को पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा, लेकिन ध्यान रहे कि इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किसी भी तरह की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की ज़रूरत को पूरा करने वाली जगह पर औपचारिक रूप से नहीं किया जा सकता है। और ना ही इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल वो ऑफिशियल तरीके से किसी भी कंपनी में जॉब हासिल करने के लिए कर पाएंगे। लेकिन हां इस प्रोग्राम से वो बिजनेस के बारे में जो भी कुछ भी सीखेंगे वो उनके अनुभव और स्किल्स को बेहतर अवश्य बनाएगा। इसके जरिए वो अपने करियर को लेकर कुछ बेहतर कदम जरूर उठा सकेंगे।

इस “10 Day MBA” प्रोग्राम को पूरे देश के लोगों के लिए एकदम फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस प्रोग्राम में रजिस्टर करके लोग इसे डॉ विवेक बिंद्रा के कम्युनिटी एप पर देख सकते हैं और बिना रजिस्टर किए उनके यूट्यूब चैनल पर भी मुफ्त में देख सकते हैं।

क्या होगा इस 10 Day MBA में खास

10 Day MBA प्रोग्राम में हर दिन बिजनेस से जुड़ी अलग अलग लर्निंग्स पर बात की जाएगी। जिसमें पहले दिन “हाउ टू स्टार्ट अ स्टार्टअप” के बारे में बात हुई। वहीं दूसरे दिन “मार्केट रिसर्च एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट” के बारे में पढ़ाया गया। जिसके बाद तीसरे दिन “स्ट्रेटेजी” से जुड़े टॉपिक पर बात करते हुए डॉ विवेक बिंद्रा ने लीडरशिप, स्कोरबोर्ड स्ट्रेटेजी और इश्यू बेस्ड स्ट्रेटेजी के बारे में विस्तार से समझाया।

आगे आने वाले 7 दिनों में भी बिजनेस लर्निंग से जुड़ी ऐसी ही जरूरी चीजों पर बात की जाएगी जैसे चौथे दिन का टॉपिक होगा “मार्केटिंग” जिसमें गुर्रिला मार्केटिंग, क्रिएटिव मार्केटिंग और सोशल ट्रस्ट मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाएगा। पांचवे दिन बात होगी “पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन स्किल्स” के बारे में, जहां सिखाया जाएगा कि कैसे बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपने ये दो स्किल्स डेवलप करने हैं और कैसे इनका इस्तेमाल करना है।

छठे दिन का टॉपिक होगा “सेल्स” जिसमें सेल्स स्ट्रेटेजी के बारे में बात होगी, सातवें दिन का टॉपिक “ह्यूमन रिसोर्स” है जिसमें कंपनी के एंप्लॉयज को मैनेज करने से जुड़ी बातें बताई जायेंगी। आठवें दिन का टॉपिक है “प्रोडक्टिविटी मल्टीप्लायर” जिसमें कई बड़े बिजनेस एक्सपर्ट्स की बिजनेस स्ट्रेटजी को समझाया जायेगा।

नौवें दिन बात होगी “बिजनेस ऑपरेशंस एंड एक्सपेंशन” के बारे में जिसमें फ्रेंचाइजी मॉडल, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और जियोग्राफिकल एक्सपेंशन जैसे टॉपिक्स को पढ़ाया जाएगा। दसवें और आखिरी दिन का टॉपिक “एक्जीक्यूशन फ्रेमवर्क्स” रहेगा। डॉ विवेक बिंद्रा का लक्ष्य इस 10 Day MBA प्रोग्राम के जरिए लोगों को मुफ्त में बिजनेस की वो बातें सिखाने का है जो उनकी बिजनेस को सेटअप करने में मदद करेंगी, उनके बिजनेस सेंस और अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 January 2024 at 17:27 IST