अपडेटेड 1 March 2024 at 11:18 IST

बिल गेट्स को चाय पिलाकर सुर्खियों में आए डॉली चायवाले ने जताई अपनी इच्छा, कहा- 'अब PM मोदी को...'

नागपुर में एक चाय वाल रात-रातों पूरे देश में मशहूर हो गया। बिल गेट्स ने उसके ठेले पर चाय पी और उसका वीडियो बनाया।

Follow : Google News Icon  
Dolly Chaiwala with Bill Gates
Dolly Chaiwala with Bill Gates | Image: PTI

नागपुर में एक चाय वाल रात-रातों पूरे देश में मशहूर हो गया। वैसे नागपुर में अपनी चाय और अपने अंदाज की वजह से वो काफी फेमस है मगर आज देश के अन्य हिस्सों में भी उसकी चर्चा हो रही है। उसे वायरल करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शामिल बिल गेट्स है।

नागपुर में डॉली चायवाला के नाम से मशहूर सुनील पाटिल का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स  के साथ नजर आ रहा है। उसने अपने अलग और अनूठे अंदाज में चाय बनाई और फिर बिल गेट्स को पिलाया। गेट्स ने उसके चाय की तारीफ भी की।

बिल गेट्स ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शूमार बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। अपने दौरे पर वो एक ठेले वाले के पास चाय पी और इसका वीडियो अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, भारत में आप हर जगह इस तरह के इनोवेशन देख सकते हैं, यहां तक कि एक साधारण चाय को बनाने की तैयारी में भी।

जब ठेले पर चाय पीने पहुंचे बिल गेट्स

वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉली ने बताया कि वह अरबपति कारोबारी गेट्स को शुरू में पहचान नहीं पाए थे और इंटरनेट पर उनकी मुलाकात की चर्चा शुरू होने के बाद ही उनके बारे में जान सके। डॉली चायवाला ने कहा कि मुझे तो मालुम ही नही था कि वो कौन है, मुझे लगा कि कोई विदेशी है और मैंने अपनी चाय उन्हें सर्व की। जब वीडियो आया तो पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाया।

Advertisement

डॉली चायवाला ने PM मोदी को लेकर कही ये बात

बिले गेट्स ने कहा Wow Dolly Ki Chai। चायवाले ने बताया कि बिल गेट्स से मेरी बात नहीं हुई वह ठीक मेरे पीछे खड़े थे मैं अपने काम में बिजी था। सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास सड़क किनारे अपनी चाय की दुकान लगाने वाला डॉली ने कहा कि अगले दिन जब मैं हैदराबाद से नागपुर लौटा तो पता चला कि मैंने किसे चाय बनाकर पिलाई थी। उसने बताया कि वो चाय बनाने की यह स्टाइल साउथ की फिल्मों से सीखा है। अब डॉली चायवाला ने एक दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी हाथ की चाय पिलाने की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें: नफे सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कपिल सांगवान की क्राइम कुंडली

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 10:32 IST