अपडेटेड 26 August 2024 at 11:01 IST
Doctor rape-murder case: BJP ने 28 अगस्त से विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की
Doctor rape-murder case: एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म-हत्या के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की।
- भारत
- 3 min read

Doctor rape-murder case: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दो सप्ताह पहले यहां एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री मजूमदार ने कहा कि घटना के खिलाफ 28 अगस्त से चार सितंबर के बीच पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे।
मजूमदार ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान नहीं देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पार्टी 28 अगस्त से कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में धरना शुरू करेगी, जबकि पार्टी की महिला शाखा राज्य महिला आयोग कार्यालय के द्वार पर तालाबंदी करेगी।
शहर के श्यामबाजार इलाके में भाजपा की ओर से आयोजित एक प्रदर्शन से इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि राज्य महिला आयोग मूर्च्छित हो गया है।’’
Advertisement
भाजपा नेता ने कहा कि 29 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता दोपहर में हर जिले में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे, जबकि दो सितंबर को हर ब्लॉक में प्रशासनिक कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चार सितंबर को राज्य में जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा, जिससे एक घंटे तक यातायात बाधित रहेगा।
Advertisement
मजूमदार ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से राज्य और भ्रष्ट अस्पताल प्रशासन के बीच सांठगांठ का पता चलने का दावा किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये के संदिग्ध सौदों में शामिल बड़ी मछलियों को बचा रही हैं।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री और अस्पताल के एक शक्तिशाली अधिकारी के बीच हुई फोन बातचीत को सीबीआई जांच के दायरे में लाया जाए।’’
भाजपा के प्रदर्शन की योजना के जवाब में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘अपराधियों का पता लगाने में सीबीआई द्वारा की जा रही देरी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा राज्य में परेशानी बढ़ाने और सामान्य जनजीवन को बाधित करने की कोशिश कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरा पश्चिम बंगाल सीबीआई से महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है, ऐसे में भाजपा की एकमात्र मांग मुख्यमंत्री का इस्तीफा है, जिन्होंने पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की है तथा उनके साथ खड़ी हैं....।’’
तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि भाजपा महिला सुरक्षा के मुख्य मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है जिसे पश्चिम बंगाल की लाखों महिलाओं द्वारा उठाया गया है..।’’
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: CM योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 August 2024 at 11:01 IST