sb.scorecardresearch

Published 22:01 IST, August 29th 2024

डॉक्टर की मौत मामला: थिएटर समूह बंगाल सरकार के 50,000 रु के अनुदान को लौटाएगा

Kolkata Rape-Murder: प्रख्यात रंगकर्मी कौशिक सेन ने समूह के निर्णय के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उनके निर्णय के साथ खड़ा हूं।”

Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata rape-murder case
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder: कोलकाता के आर जी कर अस्पताल की प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में नागरिक समाज के सदस्यों द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच, मालदा जिले के एक प्रसिद्ध थिएटर समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मामले से निपटने के सरकार के तरीके के विरोध में 50,000 रुपये का सरकार का अनुदान लौटाएगा।

थिएटर समूह ‘समबेत प्रयास’ के प्रमुख सरदिंदू चक्रवर्ती ने कहा कि यह अनुदान मूल रूप से जिले में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव के लिए दिया गया था।

वित्तीय सहायता को अस्वीकार करने का निर्णय

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस क्रूर घटना और अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने में राज्य मशीनरी की कथित विफलता के मद्देनजर, समूह ने वित्तीय सहायता को अस्वीकार करने का निर्णय लिया है।

चक्रवर्ती ने कहा, “अपराधियों को बचाने और जिम्मेदारी से बचने में राज्य की भूमिका अक्षम्य है। हम इस सरकार से कोई भी वित्तीय अनुदान लेने से इनकार करते हैं और तुरंत पैसा वापस कर रहे हैं।”

समूह ने अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करते हुए, 31 अगस्त और एक सितंबर को मालदा के इंग्लिशबाजार में होने वाले नाट्य मेले को आयोजित करने की योजना बनाई है।

“मैं उनके निर्णय के साथ खड़ा हूं।”

राज्य द्वारा संचालित पश्चिम बंग नाट्य अकादमी राज्य भर के थिएटर समूहों को नाट्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 50,000 रुपये का अनुदान देती है।

प्रख्यात रंगकर्मी कौशिक सेन ने समूह के निर्णय के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उनके निर्णय के साथ खड़ा हूं।”

इससे पहले, पश्चिम बंगाल में छह दुर्गा पूजा समितियों ने भी आर जी कर घटना के विरोध में राज्य की 85,000 रुपये की राशि लेने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः मलयाली एक्टर और MLA मुकेश को रेप केस में मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने लगाई 3 सितंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

Updated 22:01 IST, August 29th 2024