अपडेटेड 30 January 2024 at 08:59 IST

‘जो चाहें कर लें माफी नहीं मागूंगा’, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए चीफ इमाम का ‘फतवाधारियों’ को जवाब

इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि फतवा कल जारी किया गया था लेकिन मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, मेरे खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Chief Imam Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi
चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी | Image: ANI

Chief Imam Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी किया गया।

चीफ इमाम ने बताया, “मुख्य इमाम के रूप में, मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण मिला। मैंने दो दिनों तक विचार किया क्योंकि मेरे लिए ये जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था। मैंने फिर देश के लिए सद्भाव के लिए, राष्ट्रहित के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया। अयोध्या में साधु-संतों ने अयोध्यावासियों ने मेरा स्वागत किया। वहां से मैंने पैगाम-ए-मोहब्बत दिया।  

मैंने अयोध्या में ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’ दिया- इलियासी 

चीफ इमाम ने बताया कि पैगाम-ए-मोहब्बत में मैंने कहा कि हमारी जातियां अलग हो सकती हैं, हमारे पंथ जरूर अलग हो सकते हैं, हमारी इबादत करने की पूजा-पद्धिति अलग हो सकती है, हमारे सभी के धर्म जरूर अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसान और इंसानियत का है। हम भारत में रहते हैं और हम सब भारतीय हैं। आओ हम सब मिलकर भारत तो मजबूत करें, भारतीयता को मजबूत करें। राष्ट्र सर्वोपरि है, ये पैगाम-ए-मोहब्बत जैसे ही दिया देश भर में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Advertisement

मुझे जान से मारने की धमकी दी- चीफ इमाम 

उन्होंने कहा फतवा कल जारी किया गया था लेकिन मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, मेरे खिलाफ नफरत का माहौल बनाने लगे, अभद्र शब्द कहने लगे। मुझे और मेरे परिवार को भी बहुत सारा बुरा-भला कहा जाने लगा। मैंने कुछ कॉल रिकॉर्ड किए हैं जिनमें कॉल करने वालों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। कल रात को ही मेरे खिलाफ एक फतवा जारी हुआ है, जिसका नाम है मुफ्ती साबिर हुसैनी काशमी, मैं उन्हें जानता नहीं हूं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मेरे खिलाफ फतवे आने शुरू हो गए। उन्होंने मेरा मोबइल नंबर फतवे में लिख दिया और तमाम इमामों को दे दिया। इसमें मेरा बॉयकॉट करने की मांग की गई साथ ही लिखा है कि मैं माफी मांग लूं वर्ना अंजाम सोच लूं।

Advertisement

मैं माफी नहीं मांगूंगा- उमर अहमद इलियासी 

उमर अहमद इलियासी ने कहा कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, देश से प्यार करते हैं - वे मेरा समर्थन करेंगे। जो लोग समारोह में शामिल होने के लिए मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें ऐसा करना चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएं। मैंने प्यार का पैगाम दिया है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया, मैं माफी नहीं मांगूंगा या इस्तीफा नहीं दूंगा, वे जो चाहें कर सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए मौलाना तो जारी कर दिया फतवा, लिखा- ‘अब नहीं रहे मुसलमान’

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 21:05 IST