sb.scorecardresearch

Published 14:34 IST, September 10th 2024

नाटक से सावधान रहने की जरूरत, आरक्षण खत्म करने की साजिश में कांग्रेस; राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती

अमेरिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Mayawati
Mayawati | Image: PTI

अमेरिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के षडयंत्र में है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी के नाटक से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सिलसिलेवार कई पोस्ट कर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। मायावती ने कहा कि केंद्र में काफी लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है।

कांग्रेस वर्षों से आरक्षण खत्म करने के षडयंत्र में लगी

मायावती ने राहुल गांधी के बयान को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्‍ट किए। उन्‍होंने लिखा है- 'केंद्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया।

देश में जातीय जनगणना कराने की आड़ में यह पार्टी सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी। अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।'

मायावती ने कहा, 'जबकि सच्चाई में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केन्द्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोग सावधन रहें।'

उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।'

इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर बारूद, पेट्रोल, सिलेंडर...आखिर कौन है जो भारत में रच रहा 'गोधरा पार्ट-2' की साजिश?

Updated 14:34 IST, September 10th 2024