sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड September 30th 2024, 23:19 IST

Diwali Special Trains: घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! चलेंगी 6000 स्पेशल ट्रेन, वंदे भारत होगी शामिल?

Diwali Special Trains: दिवाली और छठ पूजा में घर जाने वालों को भारतिय रेलवे बड़ी खुशखबरी दे सकती है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
Vande Metro renamed as 'Namo Bharat Rapid Rail' by Indian Railways
वंदे भारत | Image: X

Diwali Special Trains: भारत में त्योहारों का सीजन दरवाजे पर दस्तक देने ही वाला है। अक्टूबर से त्योहारों का जो सिलसिला शुरू होगा, वो नवंबर तक चलता रहेगा। त्योहारों में घर से बाहर काम कर रहे लोग अपने परिवार के पास जाने की तैयारी भी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय रेलवे की ओर से लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया था कि लोगों को सफर करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रेनों में कोच बढ़ाई जा रही है। इस बीच चर्चा ये भी हो रही है कि दिवाली और छठ पूजा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।

चर्चा है कि दिवाली और छठ के मौके पर बिहार के लिए 20 कोच वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। ये सिर्फ चर्चा में है कि सरकार ऐसी कोई योजना बना रही है। रेलवे डिपार्टमेंट की ओर से अब तक ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

108 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आगामी त्योहारी सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं। छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर किए गए। 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं।"

उन्होंने कहा, "इससे पूजा के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।" दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को होगी। साल 2023 में छठ पूजा के समय इस कदर भीड़ थी कि स्टेशन पर अफरातफरी मच गई थी। भीड़ इस कदर बढ़ी थी कि जिन लोगों की टिकट कन्फर्म थी, वो भी सफर नहीं कर पाए।

बढ़ते रेल हादसों के बीच ऐसे रखी जाएगी निगरानी

बीते कुछ दिनों में देश में ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहा है। हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर साजिश रची गई। घटना की जांच शुरू होने पर इसका खुलासा हुआ। हालांकि, यूपी एटीएस से लेकर अन्य एजेंसियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।

जिस तरह से आए दिन रेल हादसे बढ़ते जा रहे हैं ये एक चिंता का विषय है। इस बीच भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा। कोच के अलावा लोको पायलट को सतर्क करने के लिए लोकोमोटिव रेल इंजन में भी कैमरे लगाए जाएंगे।

75 लाख CCTV कैमरों की होगी नजर

इंडियन रेलवे ने फैसला किया है कि ट्रैक से लेकर ट्रेन तक सुरक्षा के लिए AI संचालित करीब 75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इंजनों पर लगाए जाने वाले कैमरे AI से लैस सीसीटीवी कैमरों की रेंज को अंतिम रूप देने पर चर्चा चल रही है। रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से कोचों और इंजनों में 75 लाख AI-संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है।

AI तकनीक के कारण ये सभी कैमरे पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगा सकेंगे और ड्राइवरों को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए सचेत करेंगे। 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6000 EMU को AI-संचालिय सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है।

पब्लिश्ड September 30th 2024, 22:31 IST