अपडेटेड 18 October 2024 at 08:21 IST

दिवाली से पहले प्रॉपर्टी में निवेश का शानदार मौका, इस रियल एस्‍टेट कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

देश में त्योहार के मौके पर लोग काफी खरीदारी करते हैं। वहीं आने वाले कुछ ही दिनों में देश के बड़े त्योहार में शामिल दिवाली का त्योहार भी आने वाला है।

Follow : Google News Icon  
diwali investment
diwali investment | Image: PTI

देश में त्योहार के मौके पर लोग काफी खरीदारी करते हैं। वहीं आने वाले कुछ ही दिनों में देश के बड़े त्योहार में शामिल दिवाली का त्योहार भी आने वाला है। दिवाली के मौके पर लोग इंवेस्टमेंट को भी काफी तवज्जो देते हैं। इंवेस्टमेंट के मामले में अब रियल एस्टेट सेक्टर पर भी लोगों का ध्यान काफी बढ़ गया है। इस बीच रियल एस्टेट में जाना पहचाना नाम वन ग्रुप डेवलपर्स ने अपने प्लॉट्स की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वो दिवाली के दौरान अपने प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करेगी।

वन ग्रुप डेवलपर्स के डायरेक्टर उदित जैन ने कहा, ‘’दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में रियल एस्टेट सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार को ध्यान में रखते हुए हम हर साल दिवाली के मौके पर प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करते हैं और इस बार भी दिवाली पर हम अपने प्लॉट के दाम बढ़ाने जा रहे हैं।‘’

50% तक का रिटर्न

उदित जैन ने बताया, ‘’रोहतक और बहादुरगढ़ में प्लॉट्स खरीदने की तरफ भी लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है। दिल्ली के करीब होने के कारण लोग इन जगहों पर भी बेहतर इंवेस्टमेंट का मौका देख रहे हैं। पिछले एक साल के भीतर वन सिटी रोहतक के सभी प्रोजेक्ट्स ने इंवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है और प्लॉट की कीमतों में 50% से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। इसी बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने दिवाली के मौके पर प्लॉट्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। हालांकि दिवाली से पहले लोगों के पास कम कीमतों में प्लॉट खरीदने का मौका है।‘’

कीमतों में बढ़ोतरी

Advertisement

बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में हाउसिंग प्रोजेक्ट की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में घरों की कीमतों में औसतन 12% की बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली एनसीआर में यह बढ़ोतरी 30% तक रही है। इसी गति से रोहतक और बहादुरगढ़ जैसे शहरों में भी जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 08:21 IST