अपडेटेड 5 April 2024 at 22:37 IST
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, बर्खास्त सिपाही के इशारे पर करता था वारदात
बदमाश अभिनव वर्मा ने कीर्ति नगर और फर्श बाजार इलाके में एक व्यापारी के यहां पर फायरिंग की थी।
- भारत
- 3 min read

साहिल भांबरी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेशनल लेवल के बॉक्सर प्लेयर अभिनव वर्मा को गिरफ्तार किया है जो की एक शार्पशूटर है अभिनव वर्मा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, काला जठेड़ी और हाशिम बाबा का शार्पशूटर है। शार्प शूटर 2 फायरिंग मामलों में वांटेड चल रहा था।
बदमाश अभिनव वर्मा ने कीर्ति नगर और फर्श बाजार इलाके में एक व्यापारी के यहां पर फायरिंग की थी। 3 पिस्टल , एक रिवाल्वर 12 कारतूस दो स्कूटी बरामद की है। बदमाश अभिनव वर्मा दुबई में रहने वाले आशीष उर्फ कालू (बर्खास्त कांस्टेबल) के निर्देश पर काम करता है जो हाशिम बाबा, रोहित गोदारा और काला जठेड़ी गिरोह (लॉरेंस बिश्नोई गिरोह) का करीबी सहयोगी है।
व्यापारी के यहां पर फायरिंग में आरोपी है अभिनव
Advertisement
18 दिसंबर 2023 के दिन कीर्ति नगर इलाके में एक बदमाश ने व्यापारी के यहां पर फायरिंग की थी। उससे एक्सट्रैक्शन मनी मांगी थी। स्पेशल सेल के ACP वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर मान सिंह, और इंस्पेक्टर संजीव कुमार इस मामले को सुलझाने के लिए जुट गई। कीर्ति नगर के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल गया। दिल्ली की जेलों में बंद अलग-अलग गैंगस्टर से पूछताछ की गई आखिर में ही साफ हुआ की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने इस फायरिंग को अंजाम दिया है।
इसके बाद यह पता चला अभिनव वर्मा उर्फ बॉक्सर ने फायरिंग को अंजाम दिया है जो की लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा, काल जठेड़ी रोहित गोदारा के लिए काम करता है। बॉक्सर अभिनव वर्मा दिल्ली के विकासपुरी इलाके का रहने वाला है। आखिर में 27 मार्च के दिन स्पेशल सेल मे तैनात इंस्पेक्टर मान सिंह की टीम को इनपुट मिला बदमाश अभिनव वर्मा उर्फ बॉक्सर डीडीए स्पोर्ट्स पार्क रोहिणी सेक्टर 3 पर आने वाला है और अपने एक साथी से मुलाकात करेगा। इंस्पेक्टर मानसिंह की टीम में बदमाश को पिस्तौल समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
2011 में मर्डर केस में अरेस्ट हुआ था अभिनव
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2012 में जब अभिनव वर्मा 11वीं क्लास में था एक मर्डर केस में अरेस्ट हुआ था इसने अपने schoolmate की पश्चिम विहार इलाके में हत्या की थी। बॉक्सर जब जेल में था इस दौरान गैंगस्टर हाशिम बाबा के संपर्क में आया था हाशिम बाबा आशीष कालू का करीबी है आशीष दिल्ली पुलिस से डिसमिस कांस्टेबल है जो कि दुबई में छिपा हुआ है और वहां से इसको आदेश देता था।
पूछताछ में खुलासा हुआ आशीष उर्फ कालू जो कि दुबई में है उसके कहने पर दिल्ली में एक्सटॉर्शन फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता था विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ , जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आदेशों पर आशीष , बॉक्सर को आदेश देता था अगला नम्बर किस व्यापारी का है और किसके घर पर फायरिंग करनी है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 22:35 IST