अपडेटेड 19 July 2025 at 23:10 IST
Digital India: Reel बनाने के लिए भारत सरकार देगी ईनाम, जानें एक रील्स से कैसे कमा सकते हजारों रुपए
Digital India: रील बनाने के लिए बारत सरकार आपको ईनाम दे रही है। एक रील्स बनाकर आप भारत सरकार से हजारों रुपए कमा सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डिजिटल इंडिया का अभियान शुरू किया। इस अभियान तको शुरू हुए करीब 10 साल हो चुके हैं। डिजिटल इंडिया अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर भारत सरकार एक मजेदार कॉन्टेस्ट लेकर आई है।
इस कॉन्टेस्ट का नाम A Decade of Digital India Reel Contest है। इस कॉन्टेस्ट में अगर आप शामिल होते हैं, तो आपको सरकार से ईनाम भी मिल सकता है। यह कॉन्टेस्ट 1 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा।
5 से 15 हजार तक की हो सकती कमाई
अगर आप इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं, तो 5 से लेकर 15 हजार तक कमा सकते हैं। कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले टॉप 10 विजेताओं को 15 हजार, और उससे आगे 25 कंटेस्टेंट को 10 हजार और बाकी 50 को 5 हजार रुपए का ईनाम मिल सकता है।
क्या है क्राइटेरिया?
इस कॉन्टेस्ट में वह लोग हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी लाइफ डिजिटल इंडिया की वजह से बदली है। फिर चाहे वह एजुकेशन हो, हेल्थ, फाइनेंस या किसी सरकारी योजनाओं की वजह से हो। अगर ऐसा है, तो आप रील्स के जरिए अपना अनुभव साझा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रील्स कम से कम 1 मिनट की, और बिल्कुल ऑरिजिनल होनी चाहिए। वीडियो हिंदी और इंग्लिश के अलावा किसी भी भारतीय भाषा में बना सकते हैं।
Advertisement
कैसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा?
आपको अपना वीडियो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर जाकर अपलोड करना होगा। ध्यान रहे कि आपके रील का विषय 'डिजिटल इंडिया ने आपकी जिंदगी कैसे बदली?' होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Crime: ओडिशा में तीन बदमाशों ने एक नाबालिग को किया आग के हवाले, पहले किया अगवा फिर शरीर पर छिड़का पेट्रोल और फिर...
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 23:10 IST